प्रयागराज: जिले के अतरसुइया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कि पहचान करने की कोशिश की, लेकिन युवक कौन है, कहां का है, अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क किनारे हांफ रहा था युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार रोड किनारे सुबह एक युवक बैठकर हांफ रहा था, तभी उसकी अचानक मृत्यु हो गई. युवक कहां का था इसका पता आखिरी तक नहीं चल सका. मीरापुर क्षेत्र के उप निरीक्षक मिर्जा कलामुद्दीन के अनुसार मीरापुर एसएस खन्ना चौराहे पर बुधवार को अज्ञात युवक मृत पाया गया. आसपास के क्षेत्रों में युवक की पहचान कराई गई. कई घंटों तक बॉडी की पहचान के लिए मशक्कत की गई, लेकिन कहीं से भी पहचान नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक रोड किनारे रहकर अपना गुजर बसर करता था. फिलहाल पहचान ना होने पर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:हे भगवान : तट पर दफन लाशों से नोच ले गए कफन !