ETV Bharat / state

मजदूरी मांगने पर दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा, दो की हालत नाजुक - भभोखर गांव

जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में मजदूरी मांगने पर दबंगों ने मजदूर को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस दौरान बीच बचाव करने आए परिवार के सदस्यों को भी उन्होंने नहीं बक्शा, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

dabangs beat worker in kaundhiyara
मजदूरी मांगने पर दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटा.
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:03 PM IST

बारा : जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दलित मजदूर को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इससे मजदूर लहूलुहान हो गया. वहीं बीच बचाव करने आए तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह है पूरा मामला
मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भभोखर गांव का है. घायल दिलीप कुमार सोनकर ने बताया कि उनके मामा का लड़का गांव के ही एक दबंग के यहां मजदूरी करता था. सोमवार को जब वह मजदूरी मांगने गया तो दबंगों ने उसके मामा के लड़के को लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया. जब वह लोग बचाव के लिए दौड़े तो उन्हें भी दबंगों के द्वारा मारा पीटा गया, जिसके कारण दिलीप के साथ-साथ उनके मामा का लड़का और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिला अस्पताल किया गया रेफर
मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा लाया गया. जहां पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि घायलों की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के उपरांत ही अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बारा : जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में मजदूरी मांगने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दलित मजदूर को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इससे मजदूर लहूलुहान हो गया. वहीं बीच बचाव करने आए तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह है पूरा मामला
मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भभोखर गांव का है. घायल दिलीप कुमार सोनकर ने बताया कि उनके मामा का लड़का गांव के ही एक दबंग के यहां मजदूरी करता था. सोमवार को जब वह मजदूरी मांगने गया तो दबंगों ने उसके मामा के लड़के को लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया. जब वह लोग बचाव के लिए दौड़े तो उन्हें भी दबंगों के द्वारा मारा पीटा गया, जिसके कारण दिलीप के साथ-साथ उनके मामा का लड़का और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिला अस्पताल किया गया रेफर
मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा लाया गया. जहां पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि घायलों की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के उपरांत ही अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.