प्रयागराज: जिल के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधी के पास से चार देसी बम और एक चोरी की बाइक भी बरामद किया है. पकड़े गए शातिर अपराधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस चौकी नारीबारी के चौकी इंचार्ज ने गश्त के दौरान संदिग्ध दिखने वाले एक युवक को रोकने का इशारा किया गया, तो उक्त युवक पुलिस की जीप देख कर बाइक की रफ्तार तेज करके भागने लगा. जिस पर पुलिस के द्वारा उसका पीछा करते हुए जूही चौराहे के पास से युवक को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद जामा तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग में रखे चार जिंदा बम पुलिस ने बरामद किए. वही गाड़ी के कागजात मांगने पर उसके द्वारा बताया गया कि जिस गाड़ी को वह चला रहा है वह चोरी की गाड़ी है.
पकड़ा गया शातिर अपराधी छोटे निवासी छोटी जूही थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज का रहने वाला है. इसके विरुद्ध 4/5विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एक्ट व 379 ,411 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए पकड़े गए शातिर अपराधी को विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया.