प्रयागराजः जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए. वहीं, 3 बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम ने मौके से तमंचा, कारतूस और हथियार बरामद किए.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष मीना ने मुठभेड़ की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र थरवई में कुछ दिनों पहले लूट और हत्या की वारदात हुई थी. संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. शुक्रवार को थानाध्यक्ष शंकरगढ़ अपनी पुलिस टीम के साथ एनटीपीसी नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कपारी गांव में प्रयागराज बांदा हाइवे के किनारे कुछ बदमाश मौजूद हैं.
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष शंकरगढ़ और प्रभारी निरीक्षक बारा मौके पर पहुंचे. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें 2 बादमाश घायल हो गए. वहीं 3 अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया. घायलों को एबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया.
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू पुत्र मंगल गिरी, कैलाशनाथ पुत्र रामदीन, ओमप्रकाश उर्फ लौकी पुत्र फूल, मोती पुत्र सियाराम, सपेटा पुत्र छोटे लाल है. ये सभी शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: टोल प्लाजा पर दबंग कर्मियों ने कार चालक को पीटा, 3 गिरफ्तार