ETV Bharat / state

Watch Video : चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, दहशत में आकर यात्री मचाने लगे शोर, रोड पर लगा जाम - बस बैटरी शॉर्ट सर्किट आग

प्रयागराज में चलती रोडवेज बस देखते-देखते आग का गोला (roadways ac bus fire video) बन गई. आग भड़कने से पहले ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया. इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

रोडवेज बस की एसी बस में आग लग गई.
रोडवेज बस की एसी बस में आग लग गई.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 8:24 PM IST

रोडवेज बस की एसी बस में आग लग गई.

प्रयागराज : सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज बस की एसी शताब्दी बस में आग लग गई. इससे दहशत में आकर यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. चालक ने आग भड़कने से पहले ही बस रोक दी. इसके बाद सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. घटना के बाद रोड पर जाम लग गया. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण बैटरी के तारों में शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

चालक ने दिखाई समझदारी : सोमवार की शाम प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही थी सिविल लाइंस बस डिपो की शताब्दी बस में अचानक धुआं निकलने लगा. इससे यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बस में 40 यात्री सवार थे. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया. इसके बाद यात्रियों को मुख्य गेट और इमरजेंसी खिड़की से बाहर निकाला गया. सभी यात्रियों के नीचे उतरते ही आग पूरी तरह भड़क गई. देखते ही देखते बस पूरी तरह आग का गोला बन गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखने लगा. आसपास के दुकानदारों ने बस पर पानी डालना शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.

बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग : प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. आर के पांडेय का कहना है कि लखनऊ की तरफ जा रही शताब्दी एसी बस में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल कर्मियों ने समय से आग पर काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि UP 51 AT 2256 में आग लगी थी. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस में लगी बैटरी में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. वहीं घटना को लेकर रोडवेज के किसी अफसर का बयान अभी सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : कासगंज के तंबाकू गोदाम में लगी भीषण आग, जेसीबी से गोदाम तोड़कर सामान बाहर निकाला

रोडवेज बस की एसी बस में आग लग गई.

प्रयागराज : सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज बस की एसी शताब्दी बस में आग लग गई. इससे दहशत में आकर यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. चालक ने आग भड़कने से पहले ही बस रोक दी. इसके बाद सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. घटना के बाद रोड पर जाम लग गया. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण बैटरी के तारों में शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

चालक ने दिखाई समझदारी : सोमवार की शाम प्रयागराज से लखनऊ की तरफ जा रही थी सिविल लाइंस बस डिपो की शताब्दी बस में अचानक धुआं निकलने लगा. इससे यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बस में 40 यात्री सवार थे. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक दिया. इसके बाद यात्रियों को मुख्य गेट और इमरजेंसी खिड़की से बाहर निकाला गया. सभी यात्रियों के नीचे उतरते ही आग पूरी तरह भड़क गई. देखते ही देखते बस पूरी तरह आग का गोला बन गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखने लगा. आसपास के दुकानदारों ने बस पर पानी डालना शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.

बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग : प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. आर के पांडेय का कहना है कि लखनऊ की तरफ जा रही शताब्दी एसी बस में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल कर्मियों ने समय से आग पर काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि UP 51 AT 2256 में आग लगी थी. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस में लगी बैटरी में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. वहीं घटना को लेकर रोडवेज के किसी अफसर का बयान अभी सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : कासगंज के तंबाकू गोदाम में लगी भीषण आग, जेसीबी से गोदाम तोड़कर सामान बाहर निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.