प्रयागराज : सल्लाहपुर इलाके में माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब समेत छह लोगों ने मिलकर वक्फ की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हड़प ली. केयरटेकर ने मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है. सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. कई बार बुलाए जाने के बावजूद आरोपी बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. इससे पुलिस ने सभी आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा करवा दिया है. अगर आरोपी इसके बावजूद नहीं आते हैं तो पुलिस पुलिस उनके खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी करवाएगी.
सल्लाहपुर में वक्फ की करोड़ों की जमीन : प्रयागराज शहर से दूर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में माफिया अतीक अहमद में छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा ने मुतवल्ली और उसकी पत्नी के साथ मिलीभगत करके वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा कर लिया. पिछले महीने सुन्नी वक्फ संपत्ति की देखरेख करने वाले माबूद ने अशरफ की पत्नी जैनब समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. माबूद ने जैनब के साथ ही उसके भाई सद्दाम व जैद और मुतवल्ली मोहम्मद असियम, उसकी पत्नी जिनन्त के साथ ही सिवली प्रधान व तारिक के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
मुतवल्ली और उसकी पत्नी ने माफिया को सौंप दी जमीन : सुन्नी वक्फ बोर्ड के जमीन के केयरटेकर माबूद ने दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि सल्लाहपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड 50 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन है. इस जमीन पर मुतवल्ली मोहम्मद असियम, उसकी पत्नी जिन्नत ने अशरफ की पत्नी जैनब और उसके भाइयों के साथ मिलकर कब्जा जमा लिया है. इसमें दूसरे लोगों ने भी उनका साथ दिया है. आरोपियों में से एक आरोपी अशरफ का साला सद्दाम जेल में बंद है. जबकि अशरफ की पत्नी जैनब मार्च से ही फरार चल रही है. वह 10 महीने से पुलिस को चकमा दे रही है. आरोपी जमीन को बेचना चाहते हैं. मुतवल्ली और उसकी पत्नी ने जमीन को माफिया को सौंप दिया. विरोध करने वालों को डरा-धमकाकर चुप करवा दिया गया.
पुलिस की जांच में सही निकले आरोप : केयरटेकर का आरोप है कि वक्फ की जमीन पर प्लॉटिंग भी शुरू करवा दी गई. साल भर पहले भी इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई गई थी. अफसरों से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद थाने में केस दर्ज करवाया गया. वक्फ बोर्ड की संपत्ति की देखरेख करने वाले की शिकायत पर मई में इस मामले की जांच शुरू हुई तो आरोप सही निकले. प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद माबूद की तहरीर पर अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उसके भाई जैद, सद्दाम, सिवली,तारिक और मुतवल्ली मोहम्मद असियम व उसकी पत्नी जिनन्त के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस आरोपियों के बयान दर्ज कराना चाहती है, लेकिन सभी फरार हैं. इसे लेकर पुलिस ने उनके घरों पर नोटिस चस्पा करा दिया है. अब भी अगर वे बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराएगी.
यह भी पढ़ें : अनी बुलियन स्कैम: IFS निहारिका सिंह की 2 करोड़ से अधिक संपत्ति को ED ने किया जब्त