प्रयागराज: जिले की पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गैंग के गुर्गे इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अतीक अहमद की बहन के दामाद खालिद जफर, उसके भाई व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने, धमकाने और 50 लाख की रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया था. इसी के तहत शनिवार को पुलिस ने एक नामजद आरोपी इरफान को पकड़ लिया. इसी के साथ पुलिस नामजद आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. नामजद आरोपियों में खालिद जफर, अतीक अहमद की बहन का दामाद बताया जा रहा है. यही नहीं खालिद जफर के मकान को उमेशपाल की हत्या के बाद जमींदोज कर दिया गया था. क्योंकि नियमों के विपरीत बनाए गए इसी मकान में अतीक अहमद की पत्नी और बेटे रहा करते थे.
प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में रहने वाले हिफर्जुरहमान ने खालिद जफर, माज, इरफान और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ के केस दर्ज करवाया है. पीड़ित हिफर्जुरहमान का आरोप है कि नामजद आरोपियों ने 4 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी थी. यही नहीं इसी के साथ आरोपियों ने उससे 50 लाख रुपये रंगदारी की भी मांग की थी. रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपियों में से कौशाम्बी निवासी इरफान को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से सफेद क्रेटा कार के साथ ही चेक और जमीन से जुड़े रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद हुए हैं.
माफिया अतीक अहमद के बहन के दामाद खालिद जफर के मकान में अतीक अहमद की पत्नी और बेटे रह रहे थे. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद माफिया के अवैध मकान और कब्जे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ था. उसी दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के चकिया वाले मकान को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया था. जिसके बाद से अतीक की पत्नी ने मायके के सामने बने खालिद जफर के मकान को अपना आशियाना बना लिया था. जहां पर वो अपने पांच बेटों के साथ रहती थी. लेकिन उमेश पाल की हत्या के बाद पीडीए ने उस मकान को नियमों के विपरीत बनाये जाने के आरोप में पूरी तरह से जमींदोज कर दिया था. उस दौरान यह चर्चा भी उड़ी थी कि वो मकान अतीक अहमद का ही था उसने खालिद जफर के नाम से रजिस्ट्री करवायी थी. बहरहाल पुलिस ने उसी इलाके में रहने वाले हिफर्जुरहमान की तहरीर पर अतीक के करीबी रिश्तेदार खालिद जफर के खिलाफ भी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.