प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ हत्याकांड में गुरुवार को प्रयागराज जनपद न्यायालय में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट में अतीक अशरफ के हत्यारोपियों की तरफ से वकील पहली बार कोर्ट में पेश हुए. जिला जज ने मामले की सुनवाई के बाद अगली सुनवाई के लिए 1 सितंबर की तारीख नियत की है.
बाहुबली पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों की जिला कोर्ट में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई. प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों शूटरों पर कोर्ट में आरोप तय होने की कार्यवाही होनी थी. लेकिन कोर्ट में आरोप तय होने की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. पहली बार आरोपियों की तरफ से उनके वकील ने पक्ष भी रखा. वहीं, जिला अदालत में शूटर सनी सिंह ने कोर्ट में अपने लिए अलग से वकील किए जाने की मांग की है. इस मामले की भी सुनवाई 1 सितंबर को होगी. ऐसे में कोर्ट द्वारा आरोप तय किये जाने से पहले आरोपियों की तरफ से उनका पक्ष भी वकील द्वारा रखा जाना बाकी है. पक्ष रखने के बाद ही कोर्ट आरोपियों पर आरोप तय करेगी.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होती है सुनवाईः बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अशरफ की हत्या उस वक्त गोली मारकर कर दी गई थी. जब दोनों पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए शाहगंज इलाके के मोती लाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल गए थे. अस्पताल गेट से अंदर घुसते समय मीडिया के भेष आए तीनों शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया था. हत्या करने के बाद आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों शूटरों को पकड़कर जेल भेज दिया था. घटना के दो दिन बाद ही शूटरों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल ट्रांसफर कर दिया गया था.जहां से तीनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी होती है.
शूटरों का पक्ष रखेंगे वकीलः इसी कड़ी में बीते 10 अगस्त को तीनों शूटरों पर आरोप तय होने थे. लेकिन उस दिन शूटरों की तरफ से कोई वकील सामने नहीं आया और उनकी तरफ से वकील करने के लिए मोहलत मांगी गयी थी. जिस पर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख तय कर दी थी. जिसके बाद 16 अगस्त को मामले जी सुनवाई हुई और शूटरों की तरफ से गौरव सिंह नाम के अधिवक्ता ने वकालतनामा देकर कोर्ट को बताया कि वह तीनों शूटरों की तरफ से उनका पक्ष रखेंगे. जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 24 अगस्त की तारीख तय कर दी थी. गुरुवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और अगली सुनवाई के लिए 1 सितंबर की तारीख नियत की गई है.
यह भी पढ़ें- दारोगा से दबंगों ने कहा- मुलायम की नहीं भाजपा की सरकार है, तुम्हें भूत बना देंगे