ETV Bharat / state

प्रयागराज में घटे कोरोना संक्रमण के मामले, मौत का आंकड़ा बढ़ा

प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने से जनता ने राहत की सांस ली है, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा थोड़ा सा बढ़ा है. गुरुवार को जिले में 1267 कोरोना के नए मरीज मिले, जबकि 21 लोगों को जान गवांनी पड़ी.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:37 AM IST

प्रयागराजः जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में लगातार कमी आ रही है. गुरुवार को संक्रमितों के मिलने की संख्या घटकर 1267 पहुंच गई, लेकिन बीते 24 घंटे में 21 लोगों की कोरोना महामारी की वजह से मौत हो गई. एक दिन में 1683 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं, जिसमें से 56 लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. जबकि 1627 लोगों ने घर में रहकर महामारी को मात दी है.

संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही है कमी
प्रयागराज में इस हफ्ते लगातार संकम्रितों के मिलने की संख्या में कमी दर्ज की गई, लेकिन बीते दिनों कोरोना महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंगलवार को महामारी से जहां 18 लोगों की मौत हुई थी वहीं बुधवार को संख्या बढ़कर 22 तक पहुंच गई. हालांकि गुरुवार को मृतकों की संख्या 21 तक ही सीमित रही.

13 हजार से अधिक लिए गए सैंपल
जिले में गुरुवार को 13 हजार 691 लोगों की कोविड जांच की गई, जबकि 1267 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 17 अप्रैल तक संक्रमितों की संख्या 2 हजार 400 के पार हो गई थी, लेकिन उसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या घटती गई जो गुरुवार को 1267 तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ेंः-यूपी में कोरोना के 35,156 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 298 मौतें

स्वस्थ होने वालों की संख्या भी घटी
गुरुवार को जिले में संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या में भी कमी दर्ज की गई. बुधवार को जहां 2458 लोगों को संक्रमण से मुक्ति मिली थी. गुरुवार को ये संख्या घटकर 1627 हो गई. संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी कमी से जहां लोगों को राहत मिली है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में आयी कमी से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. जिले में अब तक 45 हजार 776 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो चुके हैं.

प्रयागराजः जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में लगातार कमी आ रही है. गुरुवार को संक्रमितों के मिलने की संख्या घटकर 1267 पहुंच गई, लेकिन बीते 24 घंटे में 21 लोगों की कोरोना महामारी की वजह से मौत हो गई. एक दिन में 1683 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं, जिसमें से 56 लोग अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. जबकि 1627 लोगों ने घर में रहकर महामारी को मात दी है.

संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही है कमी
प्रयागराज में इस हफ्ते लगातार संकम्रितों के मिलने की संख्या में कमी दर्ज की गई, लेकिन बीते दिनों कोरोना महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंगलवार को महामारी से जहां 18 लोगों की मौत हुई थी वहीं बुधवार को संख्या बढ़कर 22 तक पहुंच गई. हालांकि गुरुवार को मृतकों की संख्या 21 तक ही सीमित रही.

13 हजार से अधिक लिए गए सैंपल
जिले में गुरुवार को 13 हजार 691 लोगों की कोविड जांच की गई, जबकि 1267 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 17 अप्रैल तक संक्रमितों की संख्या 2 हजार 400 के पार हो गई थी, लेकिन उसके बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या घटती गई जो गुरुवार को 1267 तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ेंः-यूपी में कोरोना के 35,156 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 298 मौतें

स्वस्थ होने वालों की संख्या भी घटी
गुरुवार को जिले में संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या में भी कमी दर्ज की गई. बुधवार को जहां 2458 लोगों को संक्रमण से मुक्ति मिली थी. गुरुवार को ये संख्या घटकर 1627 हो गई. संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी कमी से जहां लोगों को राहत मिली है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने और स्वस्थ होने वालों की संख्या में आयी कमी से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. जिले में अब तक 45 हजार 776 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.