ETV Bharat / state

कोरोना : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने ग्रीष्मावकाश एक माह पूर्व ही घोषित करने की मांग की - latest corona news in allahabad high court

लाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश प्रत्येक वर्ष एक जून से होता है. मगर इस बार कोराना की वजह से पैदा हुई विषम परिस्थतियों को देखते हुए हाईकोर्ट बार ने छुट्टियां मई में ही घोषित करने की मांग है. वहीं, कैट बार एसोसिएशन की मांग पर कैट में इस बार गर्मी की छुट्टियां मई में ही घोषित कर दी गईं हैं.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने ग्रीष्मावकाश एक माह पूर्व ही घोषित करने की मांग की
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने ग्रीष्मावकाश एक माह पूर्व ही घोषित करने की मांग की
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:54 PM IST

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस वर्ष ग्रीष्मावकाश एक माह पूर्व मई में ही घोषित करने की मांग की है. बार की ओर से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टियां जल्दी की जाएं और दस वर्ष तक की सजा वाले अपराधों में जेलों में बंद कैदियों को कम से कम आठ सप्ताह की जमानत दी जाए.

बार का कहना है कि कोरोना संक्रमण जंगल की आग की तरह फैल रहा है. इसलिए बार ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को सूचित किया है. बार के प्रस्ताव में मांग की गई है कि हाईकोर्ट को सात मई तक पूरी तरह से बंद रखा जाए. उसके बाद ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाए. बार का कहना है कि हाईकोर्ट और जिला अदालतों पर लंबित जमानत प्रार्थनापत्रों का भारी दबाव है. अनुच्छेद 21 के तहत लोगों की स्वतंत्रता के मद्देनजर ऐसे कठिन समय में भी इन प्रार्थनापत्रों का निस्तारण आवश्यक है. यदि एक निश्चित समय के लिए इन सभी को अंतरित जमानत दे दी जाती है तो यह न सिर्फ विचाराधीन बंदियों बल्कि उच्च न्यायालय और जिला अदालतों के कर्मचारियों की जान बचा सकता है जो मौजूदा समय में कोविड वॉरियर की तरह काम कर रहे हैं. साथ ही न्यायापालिका पर भी दबाव कुछ कम होगा.

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश प्रत्येक वर्ष एक जून से होता है. मगर इस बार कोराना की वजह से पैदा हुई विषम परिस्थतियों को देखते हुए हाईकोर्ट बार ने छुट्टियां मई में ही घोषित करने की मांग है. वहीं, कैट बार एसोसिएशन की मांग पर कैट में इस बार गर्मी की छुट्टियां मई में ही घोषित कर दी गईं हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, 'पांचवें दिन मार दूंगा'

4 व 5 मई को बंद रहेगा जिला न्यायालय

उधर, वाराणसी जिला न्यायालय में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं और 30 से अधिक अधिवक्ताओं की इससे मौत को देखते हुए अफरातफरी का माहौल है. शासन द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के चलते जनपद न्यायाधीश ने वाराणसी न्यायालय को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है. न्यायालय 4 व 5 मई को बंद रहेगा.

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस वर्ष ग्रीष्मावकाश एक माह पूर्व मई में ही घोषित करने की मांग की है. बार की ओर से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टियां जल्दी की जाएं और दस वर्ष तक की सजा वाले अपराधों में जेलों में बंद कैदियों को कम से कम आठ सप्ताह की जमानत दी जाए.

बार का कहना है कि कोरोना संक्रमण जंगल की आग की तरह फैल रहा है. इसलिए बार ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को सूचित किया है. बार के प्रस्ताव में मांग की गई है कि हाईकोर्ट को सात मई तक पूरी तरह से बंद रखा जाए. उसके बाद ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाए. बार का कहना है कि हाईकोर्ट और जिला अदालतों पर लंबित जमानत प्रार्थनापत्रों का भारी दबाव है. अनुच्छेद 21 के तहत लोगों की स्वतंत्रता के मद्देनजर ऐसे कठिन समय में भी इन प्रार्थनापत्रों का निस्तारण आवश्यक है. यदि एक निश्चित समय के लिए इन सभी को अंतरित जमानत दे दी जाती है तो यह न सिर्फ विचाराधीन बंदियों बल्कि उच्च न्यायालय और जिला अदालतों के कर्मचारियों की जान बचा सकता है जो मौजूदा समय में कोविड वॉरियर की तरह काम कर रहे हैं. साथ ही न्यायापालिका पर भी दबाव कुछ कम होगा.

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश प्रत्येक वर्ष एक जून से होता है. मगर इस बार कोराना की वजह से पैदा हुई विषम परिस्थतियों को देखते हुए हाईकोर्ट बार ने छुट्टियां मई में ही घोषित करने की मांग है. वहीं, कैट बार एसोसिएशन की मांग पर कैट में इस बार गर्मी की छुट्टियां मई में ही घोषित कर दी गईं हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, 'पांचवें दिन मार दूंगा'

4 व 5 मई को बंद रहेगा जिला न्यायालय

उधर, वाराणसी जिला न्यायालय में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं और 30 से अधिक अधिवक्ताओं की इससे मौत को देखते हुए अफरातफरी का माहौल है. शासन द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के चलते जनपद न्यायाधीश ने वाराणसी न्यायालय को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है. न्यायालय 4 व 5 मई को बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.