ETV Bharat / state

देव दिवाली पर कोविड-19 नियमों का हो कड़ाई से पालनः डीएम - प्रयागराज में कोविड गाइडलाइन

यूपी के प्रयागराज में मंगलवार को देव दिवाली को लेकर डीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनपद में कोविड-19 के नियमों का सख्ताई से पालन कराने को कहा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाएं भी समृद्ध की जाएं ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

देव दिवाली को लेकर डीएम ने की बैठक.
देव दिवाली को लेकर डीएम ने की बैठक.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:10 PM IST

प्रयागराज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिवाली पर्व को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने संगम सभागार में बैठक की. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को देव दिवाली पर्व को सकुशल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जनपद में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा.

देव दिवाली को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि देव दिवाली पर आतिशबाजी की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने मेला प्राधिकरण को एक समिति बनाने के लिए कहा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. इसके अलावा देव दिवाली मनाने के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है.

साफ सफाई का रखें ध्यान
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संगम क्षेत्र में किला से लेकर संगम नोज तक, संगम नोज से शास्त्री ब्रिज तक, बड़े हनुमान मन्दिर, परेड, गंगा आरती स्थल, दारागंज में दशाश्वमेघ घाट पर साफ-सफाई एवं समतलीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित कर लिया जाये. इसके अलावा यमुना तट पर स्थित सरस्वती घाट, बोट क्लब घाट, बलुआघाट, बरगद घाट की साफ-सफाई एवं इन स्थलों पर पूर्व से स्थापित हैलोजन एवं स्ट्रीट लाइटें जलाया जाना सुनिश्चित किया जाये. अरैल क्षेत्र में त्रिवेणी पुष्प पर रंगीन लाइट की व्यवस्था की जाये.

संगम तट से 100 मीटर की दूरी पर लगें दुकानें
डीएम ने कहा कि झूंसी क्षेत्र में घाटों तथा गंगा नदी के तटों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें. संगम तट पर स्थित किले की सजावट इलेक्ट्रिक लाइट व रंगीन फोकस लाइट/स्पाट लाइट की व्यवस्था की जाये. कार्यक्रम हेतु मंच की व्यवस्था, शामियाना, कॉरपोट, कुर्सियों, सोफे आदि की व्यवस्था की जाये. कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत संगम तट पर माला-फूल आदि सामग्री की दुकानें व चैकियों को संगम तट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थापित किया जाये.

संगम तट पर मौजद रहें सभी सुविधाएं
मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि देव दिवाली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण की व्यवस्था की जाये. इस पर्व के अवसर पर दीपक एवं कैण्डिल से सजावट किये जाने हेतु संगम क्षेत्र को विभाजित कर संस्थाओं, स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेन्स एवं व्यापार मण्डल आदि को आवंटित किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लेने के निर्देश दिये गये. देव दिवाली के अवसर पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मजिस्ट्रेट/पुलिस बल/जल पुलिस की तैनाती की जाये. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय सुविधा हेतु एम्बुलेन्स, चिकित्सक एवं दवाओं आदि की व्यवस्था की जाये.

मीटिंग में देव दिवाली के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा दीप-दान हेतु लक्ष्य निर्धारित करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी. बैठक में अपर जिलाधिकारी(नगर)- एके कनौजिया, माघ मेला प्रभारी विवेक चतुर्वेदी सहित सम्बंधित अधिकारी एवं संगठन के लोग मौजूद रहे.

प्रयागराज: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दिवाली पर्व को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी ने संगम सभागार में बैठक की. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को देव दिवाली पर्व को सकुशल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जनपद में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा.

देव दिवाली को लेकर डीएम ने दिए निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि देव दिवाली पर आतिशबाजी की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने मेला प्राधिकरण को एक समिति बनाने के लिए कहा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. इसके अलावा देव दिवाली मनाने के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है.

साफ सफाई का रखें ध्यान
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संगम क्षेत्र में किला से लेकर संगम नोज तक, संगम नोज से शास्त्री ब्रिज तक, बड़े हनुमान मन्दिर, परेड, गंगा आरती स्थल, दारागंज में दशाश्वमेघ घाट पर साफ-सफाई एवं समतलीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित कर लिया जाये. इसके अलावा यमुना तट पर स्थित सरस्वती घाट, बोट क्लब घाट, बलुआघाट, बरगद घाट की साफ-सफाई एवं इन स्थलों पर पूर्व से स्थापित हैलोजन एवं स्ट्रीट लाइटें जलाया जाना सुनिश्चित किया जाये. अरैल क्षेत्र में त्रिवेणी पुष्प पर रंगीन लाइट की व्यवस्था की जाये.

संगम तट से 100 मीटर की दूरी पर लगें दुकानें
डीएम ने कहा कि झूंसी क्षेत्र में घाटों तथा गंगा नदी के तटों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें. संगम तट पर स्थित किले की सजावट इलेक्ट्रिक लाइट व रंगीन फोकस लाइट/स्पाट लाइट की व्यवस्था की जाये. कार्यक्रम हेतु मंच की व्यवस्था, शामियाना, कॉरपोट, कुर्सियों, सोफे आदि की व्यवस्था की जाये. कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत संगम तट पर माला-फूल आदि सामग्री की दुकानें व चैकियों को संगम तट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थापित किया जाये.

संगम तट पर मौजद रहें सभी सुविधाएं
मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि देव दिवाली के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण की व्यवस्था की जाये. इस पर्व के अवसर पर दीपक एवं कैण्डिल से सजावट किये जाने हेतु संगम क्षेत्र को विभाजित कर संस्थाओं, स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेन्स एवं व्यापार मण्डल आदि को आवंटित किये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लेने के निर्देश दिये गये. देव दिवाली के अवसर पर आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मजिस्ट्रेट/पुलिस बल/जल पुलिस की तैनाती की जाये. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय सुविधा हेतु एम्बुलेन्स, चिकित्सक एवं दवाओं आदि की व्यवस्था की जाये.

मीटिंग में देव दिवाली के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा दीप-दान हेतु लक्ष्य निर्धारित करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी. बैठक में अपर जिलाधिकारी(नगर)- एके कनौजिया, माघ मेला प्रभारी विवेक चतुर्वेदी सहित सम्बंधित अधिकारी एवं संगठन के लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.