प्रयागराज: जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने लोगों से सावधानी बरते के लिए कहा है. साथ ही लक्षण महसूस होने पर कोविड जांच करवाने की अपील भी की है. महापौर ने बताया कि बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए नगर निगम हरसंभव कदम उठा रहा है.
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने सड़कों पर पुलिस
लोगों से जांच करवाने की अपील
बेकाबू कोरोना की रफ्तार थामने के लिए महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने जनता से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा है कि जिसे भी कोरोना से जुड़े लक्षण महसूस हों, वब अपनी जांच जरूर करवाए.
जिले में बढ़ता संक्रमण बना चुनौती
जिले में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसके बाद भी लोग महामारी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. तेज गति से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकना जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. अपील के बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भी तोड़ रहे हैं.