ETV Bharat / state

कान्वेंट स्कूल के छात्र वर्चस्व के लिए गैंग बनाकर करते थे बमबाजी

कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों का गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. पिछले कुछ दिनों में शहर के अंदर अलग- अलग इलाकों में हुई बमबाजी की कई घटनाओं को इन्हीं गिरोह के नाबालिग सदस्यों ने अंजाम दिया था.

etv bharat
शैलेश कुमार पांडेय,एसएसपी
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 10:43 PM IST

प्रयागराज : जिले के नामी कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों का गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. पिछले कुछ दिनों में शहर के अंदर अलग- अलग इलाकों में हुई बमबाजी की कई घटनाओं को इन्हीं गिरोह के नाबालिग सदस्यों ने अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस बमबाजी की घटनाओं की जांच पड़ताल शुरू की तो चौकानें वाली जानकारी सामने आयी. पुलिस ने बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले 11 छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बालिग आउट 10 नाबालिग निकले. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह और बालिग को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही इनके ग्रुप में जुड़े दुसरे छात्रों के माता पिता को जानकारी देने के साथ ही चेतावनी भी दी गयी है. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बमबाजी करने वालों के खिलाफ अब NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

शहर में सबसे बड़े नामी स्कूलों के छात्रों ने अपना अपना गैंग बनाया हुआ है और इसी गैंग में जुड़े नाबालिग छात्र वर्चस्व के लिए मारपीट के साथ ही बमबाजी तक करते थे. इन नाबालिग छात्रों द्वारा सोशल मीडिया में कई ग्रुप बनाकर उसके द्वारा दहशत फैलाने का काम किया जाता था. अलग-अलग कान्वेंट स्कूलों के इन छात्रों द्वारा TANDAV, IMMORTALS, JAGUAR, MAYA, LAURENCE जैसे कई नामों से ग्रुप बनाये गए थे. जिसमें 10 से लेकर 3 सौ तक मेम्बर्स हैं. इन्हीं ग्रुप के द्वारा अलग -अलग स्कूलों के बाहर जुलाई महीने में पांच बार बमबाजी करके दहशत फैलायी गयी थी.

शैलेश कुमार पांडेय,एसएसपी

इसे भी पढ़ेंः सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी, STF ने दबोचा

इसके साथ ही संगम के पास एक छात्र के जन्मदिन पर केक काटने के दौरान बमबाजी की गयी थी, जिसके बाद से ही पुलिस ने इन बमबाजों तक पहुंचने के लिए जाल बिछा दिया था. जिसके बाद सोमवार को सिविल लाइंस के बिशप जॉनसन कॉलेज के पास बमबाजी करके भागते समय पुलिस ने कई छात्रों को पकड़ लिया. पुलिस ने पूछताछ करके बमबाजी की घटनाओं में शामिल 11 छात्रों को पकड़ा. जिसमें से सिर्फ एक बालिग निकला जबकि बाकि दस आरोपी नाबालिग निकले.

खुद बनाते थे बम, यूट्यूब से सीखा था बम बनाना

पकड़े छात्रों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौकानें वाले खुलासे हुए. नाबालिग बच्चों ने पुलिस को बताया कि दहशत फैलाने कर लिए वो बम कहीं और से नहीं लाते थे. बल्कि खुद से देशी बम बना लेते थे. जिसके लिए उन्हें पूरी जानकारी यूट्यूब से मिल गयी. जहां से वीडियो और जानकारी देखकर वो बम बनाने की पूरी शिक्षा ग्रहण कर चुके थे. यही वजह थी कि वो बाजार से पटाखे लेकर उसके अंदर से विस्फोटक मसाले को निकालकर उसी के इस्तेमाल से देशी बम बनाकर उसे फोड़ देते थे. जिसके जरिये वो दहशत फैलाने के मकसद में कामयाब भी हो जाते थे. इसके लिए लगने वाले पैसे की जरूरत को सभी ग्रुप मेम्बर्स अपने घरों से स्कूल एक्टिविटी के नाम पर पैसे मांगकर लाते थे. ग्रुप मेम्बर्स के उसी चंदे की रकम से दहशत फैलाने के साथ ही ग्रुप लीडर्स के शौक भी पूरे होते थे.

पुलिस ने अभिभावकों से की अपील

सोशल मीडिया पर चलने वाले स्कूली छात्रों के गिरोह का खुलासा करते हुए एसएसपी ने जनता से बच्चों की निगरानी की अपील भी की है. एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि जिन भी घरों के बच्चे शहर के इन बड़े कान्वेंट स्कूलो में जाते हैं. उन बच्चों के अभिभावकों से एसएसपी ने अपील की है कि वो अपने बच्चों की सोशल मीडया एक्टिविटी पर नजर बनाए रखें. उनके नाबालिग बच्चे सोशल मीडिया में किन ग्रुप्स में जुड़े हुए हैं. कौन -कौन सी एक्टिविटी कर रहे हैं. स्कूल के समय के बाद कहां और किसके साथ जाते -आते हैं. इसके अलावा बच्चे कहीं स्कूल से क्लास क करके कहीं और तो नहीं जा रहे हैं. इन बातों की सख्ती से निगरानी करने की जरूरत है.

मारपीट और बमबाजी का बनाते थे वीडियो

पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये छात्र जब मारपीट करते थे तो उसका वीडियो बनाते थे.जिसे ये लोग अपने अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट में कशेयर भी करते थे.इतना ही नहीं बमबाजी का भी ये लोग वीडियो बनाकर उसे भी अपने ग्रुप में शेयर करते थे.इसके साथ ही कई बार इन लोगों ने मारपीट की घटनाओं का लाइव भी किया है.इन्ही ग्रुप में जुड़े छात्रों और दूसरे ग्रुप के छात्रों में अपनी दहशत बनाने के लिए ये सब इस तरह की वारदातों को करते थे.पुलिस को यह भी पता चला है कि कई छात्रों से ये लोग पैसे भी वसूलते थे.जिसके बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
बमबाजी के आरोप में पकड़े इन नाबालिग छात्रों के अलावा उनके साथ ग्रुप में जुड़े कई और छात्रों को पकड़ा गया था. लेकिन नाबालिग होने की वजह से बहुत से छात्र जो सीधे इन घटनाओं में शामिल नहीं थे, उन्हें पुलिस ने वार्निंग देकर छोड़ दिया है. पुलिस ने ऐसे छात्रों केअभिभावकों को बुलाकर कड़ी हिदायत भी दी है कि वो अपने बच्चों की निगरानी करें.

जुलाई में इन गिरोह के द्वारा की गयी बमबाजी की मुख्य घटनाएं

-4 जुलाई संगम क्षेत्र में जन्मदिन मना रहे छात्रों पर बमबाजी
-15 जुलाई एमपीवीएम के पास बमबाजी
-16 जुलाई पतंजलि ऋषिकुल के पास बमबाजी
-22 जुलाई ब्वायज हाई स्कूल के पास बमबाजी
- 25 जुलाई बिशप जॉनसन स्कूल के पास बमबाजी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : जिले के नामी कान्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले नाबालिग छात्रों का गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. पिछले कुछ दिनों में शहर के अंदर अलग- अलग इलाकों में हुई बमबाजी की कई घटनाओं को इन्हीं गिरोह के नाबालिग सदस्यों ने अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस बमबाजी की घटनाओं की जांच पड़ताल शुरू की तो चौकानें वाली जानकारी सामने आयी. पुलिस ने बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले 11 छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बालिग आउट 10 नाबालिग निकले. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह और बालिग को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही इनके ग्रुप में जुड़े दुसरे छात्रों के माता पिता को जानकारी देने के साथ ही चेतावनी भी दी गयी है. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बमबाजी करने वालों के खिलाफ अब NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

शहर में सबसे बड़े नामी स्कूलों के छात्रों ने अपना अपना गैंग बनाया हुआ है और इसी गैंग में जुड़े नाबालिग छात्र वर्चस्व के लिए मारपीट के साथ ही बमबाजी तक करते थे. इन नाबालिग छात्रों द्वारा सोशल मीडिया में कई ग्रुप बनाकर उसके द्वारा दहशत फैलाने का काम किया जाता था. अलग-अलग कान्वेंट स्कूलों के इन छात्रों द्वारा TANDAV, IMMORTALS, JAGUAR, MAYA, LAURENCE जैसे कई नामों से ग्रुप बनाये गए थे. जिसमें 10 से लेकर 3 सौ तक मेम्बर्स हैं. इन्हीं ग्रुप के द्वारा अलग -अलग स्कूलों के बाहर जुलाई महीने में पांच बार बमबाजी करके दहशत फैलायी गयी थी.

शैलेश कुमार पांडेय,एसएसपी

इसे भी पढ़ेंः सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी, STF ने दबोचा

इसके साथ ही संगम के पास एक छात्र के जन्मदिन पर केक काटने के दौरान बमबाजी की गयी थी, जिसके बाद से ही पुलिस ने इन बमबाजों तक पहुंचने के लिए जाल बिछा दिया था. जिसके बाद सोमवार को सिविल लाइंस के बिशप जॉनसन कॉलेज के पास बमबाजी करके भागते समय पुलिस ने कई छात्रों को पकड़ लिया. पुलिस ने पूछताछ करके बमबाजी की घटनाओं में शामिल 11 छात्रों को पकड़ा. जिसमें से सिर्फ एक बालिग निकला जबकि बाकि दस आरोपी नाबालिग निकले.

खुद बनाते थे बम, यूट्यूब से सीखा था बम बनाना

पकड़े छात्रों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौकानें वाले खुलासे हुए. नाबालिग बच्चों ने पुलिस को बताया कि दहशत फैलाने कर लिए वो बम कहीं और से नहीं लाते थे. बल्कि खुद से देशी बम बना लेते थे. जिसके लिए उन्हें पूरी जानकारी यूट्यूब से मिल गयी. जहां से वीडियो और जानकारी देखकर वो बम बनाने की पूरी शिक्षा ग्रहण कर चुके थे. यही वजह थी कि वो बाजार से पटाखे लेकर उसके अंदर से विस्फोटक मसाले को निकालकर उसी के इस्तेमाल से देशी बम बनाकर उसे फोड़ देते थे. जिसके जरिये वो दहशत फैलाने के मकसद में कामयाब भी हो जाते थे. इसके लिए लगने वाले पैसे की जरूरत को सभी ग्रुप मेम्बर्स अपने घरों से स्कूल एक्टिविटी के नाम पर पैसे मांगकर लाते थे. ग्रुप मेम्बर्स के उसी चंदे की रकम से दहशत फैलाने के साथ ही ग्रुप लीडर्स के शौक भी पूरे होते थे.

पुलिस ने अभिभावकों से की अपील

सोशल मीडिया पर चलने वाले स्कूली छात्रों के गिरोह का खुलासा करते हुए एसएसपी ने जनता से बच्चों की निगरानी की अपील भी की है. एसएसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि जिन भी घरों के बच्चे शहर के इन बड़े कान्वेंट स्कूलो में जाते हैं. उन बच्चों के अभिभावकों से एसएसपी ने अपील की है कि वो अपने बच्चों की सोशल मीडया एक्टिविटी पर नजर बनाए रखें. उनके नाबालिग बच्चे सोशल मीडिया में किन ग्रुप्स में जुड़े हुए हैं. कौन -कौन सी एक्टिविटी कर रहे हैं. स्कूल के समय के बाद कहां और किसके साथ जाते -आते हैं. इसके अलावा बच्चे कहीं स्कूल से क्लास क करके कहीं और तो नहीं जा रहे हैं. इन बातों की सख्ती से निगरानी करने की जरूरत है.

मारपीट और बमबाजी का बनाते थे वीडियो

पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये छात्र जब मारपीट करते थे तो उसका वीडियो बनाते थे.जिसे ये लोग अपने अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट में कशेयर भी करते थे.इतना ही नहीं बमबाजी का भी ये लोग वीडियो बनाकर उसे भी अपने ग्रुप में शेयर करते थे.इसके साथ ही कई बार इन लोगों ने मारपीट की घटनाओं का लाइव भी किया है.इन्ही ग्रुप में जुड़े छात्रों और दूसरे ग्रुप के छात्रों में अपनी दहशत बनाने के लिए ये सब इस तरह की वारदातों को करते थे.पुलिस को यह भी पता चला है कि कई छात्रों से ये लोग पैसे भी वसूलते थे.जिसके बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
बमबाजी के आरोप में पकड़े इन नाबालिग छात्रों के अलावा उनके साथ ग्रुप में जुड़े कई और छात्रों को पकड़ा गया था. लेकिन नाबालिग होने की वजह से बहुत से छात्र जो सीधे इन घटनाओं में शामिल नहीं थे, उन्हें पुलिस ने वार्निंग देकर छोड़ दिया है. पुलिस ने ऐसे छात्रों केअभिभावकों को बुलाकर कड़ी हिदायत भी दी है कि वो अपने बच्चों की निगरानी करें.

जुलाई में इन गिरोह के द्वारा की गयी बमबाजी की मुख्य घटनाएं

-4 जुलाई संगम क्षेत्र में जन्मदिन मना रहे छात्रों पर बमबाजी
-15 जुलाई एमपीवीएम के पास बमबाजी
-16 जुलाई पतंजलि ऋषिकुल के पास बमबाजी
-22 जुलाई ब्वायज हाई स्कूल के पास बमबाजी
- 25 जुलाई बिशप जॉनसन स्कूल के पास बमबाजी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.