प्रयागराज : जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई मंहगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से मंहगाई कम करने की मांग की है. प्रयागराज में कांग्रेसियों ने सिविल लाइंस के धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
संगम नगरी में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर और खाद्यान्न सामग्री की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मंहगाई कम करने की मांग की. मंहगाई के विरोध में सोमवार को दोपहर सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार और महंगाई विरोधी नारे लिखे हुए तख्तियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम दफ्तर से पत्थर गिरजाघर चौराहे पर बने धरना स्थल तक जुलूस निकाला. बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नफीस अनवर का आरोप है कि वर्तमान सरकार सिर्फ गरीबों का उत्पीड़न कर रही है. वर्तमान सरकार सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर रही है.
गृहकर बढ़ाये जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेस पार्षद दल के नेता मुकुन्द तिवारी ने नगर निगम द्वारा 35 फीसदी गृहकर बढ़ाये जाने के फैसले का विरोध करने की घोषणा की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि गृहकर बढ़ाये जाने के विरोध में कांग्रेस नेता सड़क से लेकर निगम तक विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि निगम प्रशासन से गृहकर में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग करेंगे. कांग्रेसियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है.
इसे भी पढ़े:प्रयागराज में बही विकास की गंगा, कई योजनाओं का मिला लाभ
भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे मौजूद
कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन के दौरान गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव शहर अध्यक्ष नफीस अनवर के साथ ही यमुनापार जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. इसके साथ ही मुकुन्द तिवारी, अल्पना निषाद, संजय तिवारी, हसीब अहमद, खुशनावेदा फारूकी, अनिल पाण्डेय, मंजू संत, रामछबीले मिश्रा, सिब्बतैन बब्लू, मो. हसीन, दिनेश सोनी, आशीष पाण्डेय, सत्या पाण्डेय, चमन रावत, दरख्श कुरैशी, इरशाद उल्ला, नफीस कुरैशी, राजकुमार शुक्ला, विवेक पाण्डेय, बब्लू खान, संजय सिंह, नागेश पाण्डेय, अंजुम नाज, प्रदीप नारायण समेत आदि लोग मौजूद रहे.