प्रयागराज : कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने बदायूं रेप कांड के मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. आराधना मिश्रा ने कहा कि यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिसकी बानगी लखनऊ में हुए शूटआउट में भी देखने को मिली.
कांग्रेस के विधायक आराधना मिश्रा ने बदायूं रेप कांड के साथ ही लखनऊ में बुधवार को हुए शूटआउट को लेकर भी प्रदेश सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताया. उनका आरोप है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था के नाम पर सरकार बनाने वाली बीजेपी के राज में भी लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. बलात्कार, हत्या और लूट, डकैती जैसी वारदातों पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है. कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता ने बदायूं में महिला के साथ हुई वारदात को निर्भया कांड से भी वीभत्स बताया. साथ ही उन्होंने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की.
बदायूं की पीड़िता के परिजनों को 1 करोड़ के मुआवजे की मांग
कांग्रेस विधायक ने बदायूं की घटना में पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी मांग की. इसके अलावा उसके परिवार को सरकारी आवास की सुविधा दिए जाने की भी मांग की है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में आए दिन बेटियों और महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ किया जा रहा है.
'बीजेपी के राज में बेखौफ हैं अपराधी'
कांग्रेस की नेता ने लखनऊ में बुधवार को हुए सरेआम हत्या की घटना के लिए प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि लखनऊ के पॉश इलाके में बेखौफ बदमाश तब तक गोलियां बरसाते रहे, जब तक उनका टारगेट मर नहीं गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस जगह लखनऊ में तीस राउंड गोलियां चली हैं, वहां से आरोपियों का फरार हो जाना साबित करता है कि यूपी में अपराधी कितने बेखौफ हैं. उन्होंने कहा कि सीएम दावा करते हैं कि अपराधी प्रदेश के बाहर भागेंगे या जेल के अंदर होंगे लेकिन लखनऊ की दिल दहला देने वाली घटना ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में अपराधी किस तरह से बेखौफ होकर वारदात को न सिर्फ अंजाम दे रहे हैं बल्कि पुलिस को चुनौती देते हुए फरार भी हो जाते हैं.