प्रयागराजः भारतीय वन चौराहे पर जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को फूलपुर अमिलिया गांव समेत यूपी के अन्य जिलों में जहरीले शराब से हो रही मौतों को लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताया. इस दौरान कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
आबकारी मंत्री से इस्तीफे की मांग
यही नहीं नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने एक स्वर में आबकारी मंत्री से इस्तीफे की मांग की. योगी सरकार को कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि योगी सरकार समय रहते जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेसी बड़े जनआंदोलन के लिये बाध्य होंगे.
जहरीली शराब से हो रहीं मौतें
लोकनाथ स्थित भारती भवन चौराहे पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि जहरीली शराब पीने से प्रदेश भर में लोगों की मौत हो रही है. योगी सरकार शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई करने के बजाये चुप्पी साधे बैठी है. भाजपा की चुप्पी के चलते कांग्रेसियों प्रदर्शन कर आबकारी मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
दो दर्जन से अधिक लोग चपेट में
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने कहा कि फूलपुर, अमिलिया गांव में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की न सिर्फ जान चली गई है बल्कि कई परिवारों को उजाड़ भी दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और आबकारी मंत्री को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अब तक दो दर्जन से अधिक लोग इस जहरीली शराब की चपेट में हैं.
प्रदेश में चल रहा अवैध शराब का गोरखधंधा
अहमद ने बताया कि यूपी में अवैध शराब के गोरखधंधे का कारोबार फल फूल रहे है. इस पर लगाम लगनी चाहिए. उन्होंने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा कि वह आबकारी मंत्री से इस्तीफा लें. उन्होंने कहा कि आबकारी मंत्री अपने दायित्व का निर्वाहन करने में विफल साबित हुए हैं, इसलिए उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए.
आरोपियों को करें गिरफ्तार
कांग्रेसी नेता ने कहा कि नैतिकता के आधार पर जिन सफेदपोशो को बचाने का प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है उन्हें तत्काल रूप से गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजना चाहिए. यही कांग्रेस पार्टी की मांग है. प्रदर्शन करने वालो में हसीब अहमद, शकील अहमद, रिंकू तिवारी, नुरुल कुरैशी, हिमांशु केसरवानी, सिराज अहमद, खुर्शीद कुरैशी, दीपचंद्र शर्मा, मो. हसीन, इश्तेयाक अहमद, रामजी यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे.