प्रयागराज: यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने रुके परीक्षा परिणाम और नए विज्ञापन जारी करने की मांग की.
प्रतियोगी छात्रों ने जीव विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम सहित आठ प्रमुख मांगों का ज्ञापन बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा. वहीं छात्रों ने कहा कि बोर्ड साल 2020 का नया विज्ञापन जल्द ही घोषित करे. साथ ही साल 2011 में टीजीटी जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित करे. छात्रों ने मांग की है कि अंग्रेजी प्रवक्ता एवं टीजीटी अंग्रेजी के छूटे हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पूरा कर उनका भी परिणाम घोषित किया जाए.
प्रतियोगी छात्र विकी खान ने बताया कि चयन बोर्ड ने अभी तक साल 2016 का भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सभी रुके हुए परिणाम को घोषित करते हुए बोर्ड साल 2020 का नया विज्ञापन जल्द जारी करे.