ETV Bharat / state

ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्रता से कराएं पूर्ण: मण्डलायुक्त - प्रयागराज समाचार

यूपी के प्रयागराज जिले में मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने मण्डल के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा की. इस दौरान सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिए.

prayagraj news
मण्डलायुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:31 AM IST

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार मण्डल के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया है. कुछ स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु अभी तक स्थल चयन न हो पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे सभी क्षेत्रों के एडीओ पंचायतों का वेतन रोके जाने का निर्देश उप निदेशक पंचायत को दिया है. इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कहा कि गांवों में जल्द से जल्द शौचालयों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाए.

शीघ्र पूरा करें काम
मण्डलायुक्त ने सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर स्थल का चयन हो गया है और धन की उपलब्धता है, ऐसे जगहों पर तत्काल सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाए. जनपद प्रतापगढ़ में अधिक संख्या में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु स्थल का चयन अभी तक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को तत्काल स्थानों का चयन कर कार्य प्रारम्भ कराए जाने का निर्देश दिया.

प्रगति कार्यों से कराते रहें अवगत
मण्डलायुक्त ने कहा कि इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत भवनों के निर्माण हेतु भी स्थल चयन कर निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने उप निदेशक पंचायत को सार्वजनिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया.

शीघ्र खाता खुलवाएं प्रधान
मण्डलायुक्त ने ग्राम पंचायतों में अभी तक जहां पर प्रधान एवं सचिव के बैंक में खाता नहीं खुले हैं, तत्काल खाता खुलवाए जाने का निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारियों को दिए है. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, उप निदेशक पंचायत और सभी जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे.

निगरानी समितियों को क्रियाशील करते हुए कोरोना के सम्बंध में चलाएं जन-जागरूकता अभियान: मण्डलायुक्त

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में कोविड-19 से सम्बंधित चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक भी की गई. बैठक में सैम्पलिंग के कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिया है. उन्होंने जनपद-फतेहपुर में भी ब्लॉक और तहसील स्तर पर टेस्टिंग का कार्य कराए जाने का निर्देश दिया. मण्डलायुक्त ने आशाओं को घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण करने और संदिग्ध लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर उनकी सैम्पलिंग कराये जाने का निर्देश दिया.

मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने आशाओं को घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण करने एवं संदिग्ध लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर उनकी सैम्पलिंग कराए जाने का निर्देश दिया. कार्य के निगरानी हेतु लगाए गए सुपरवाइजरों को प्रतिदिन फील्ड में रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सुपरवाइजरों के कार्य का कड़ाई से निगरानी करने एवं लापरवाही करने वाले सुपरवाइजरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मण्डलायुक्त ने आशाओं को अनिवार्य रूप से पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्केल उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि चिह्नित किए गए लोगों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग शीघ्रता से होती रहनी चाहिए. मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती है, उनकी उचित देखभाल होनी चाहिए. एक-एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है, उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है.

मरीजों की हो उचित देखभाल
मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती हैं, उनकी उचित देखभाल होनी चाहिए. एक-एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है, उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है. मण्डलायुक्त ने कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए निगरानी समितियों को क्रियाशील बनाए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांव में गठित की गई निगरानी समितियों के सदस्यों के द्वारा लोगों को मास्क लगाने, हैण्डवाॅश का प्रयोग करने एवं निर्धारित मानक की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया जाता रहे. जिससे कि लोग कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरुक हो सकें. उन्होंने कोविड चैम्पियन के रूप में चयनित किए गए व्यक्ति जो पहले कोरोना से संक्रमित थे और अब ठीक हो गए हैं, उनका प्रशिक्षण कराए जाने तथा उनके द्वारा लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कराए जाने के लिए कहा.

ग्रामीण स्तर पर भी चले सफाई अभियान
मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को कोरोना वायरस से सम्बंधित गतिविधियों का निरंतर अनुश्रवण करते रहने एवं प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया. मण्डलायुक्त ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत सरकारी भवनों की छतों की अच्छी प्रकार से साफ-सफाई करने एवं कहीं पर जल-जमाव न होने देने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है.ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये जाने तथा फागिंग भी निरंतर कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगर पंचायतों को भी निरंतर साफ-सफाई का अभियान चलाते रहने के लिए निर्देशित किया है. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार मण्डल के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुए सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया है. कुछ स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु अभी तक स्थल चयन न हो पाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे सभी क्षेत्रों के एडीओ पंचायतों का वेतन रोके जाने का निर्देश उप निदेशक पंचायत को दिया है. इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कहा कि गांवों में जल्द से जल्द शौचालयों का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाए.

शीघ्र पूरा करें काम
मण्डलायुक्त ने सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पर स्थल का चयन हो गया है और धन की उपलब्धता है, ऐसे जगहों पर तत्काल सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया जाए. जनपद प्रतापगढ़ में अधिक संख्या में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु स्थल का चयन अभी तक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को तत्काल स्थानों का चयन कर कार्य प्रारम्भ कराए जाने का निर्देश दिया.

प्रगति कार्यों से कराते रहें अवगत
मण्डलायुक्त ने कहा कि इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत भवनों के निर्माण हेतु भी स्थल चयन कर निर्माण कार्य शीघ्रता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने उप निदेशक पंचायत को सार्वजनिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराते रहने का निर्देश दिया.

शीघ्र खाता खुलवाएं प्रधान
मण्डलायुक्त ने ग्राम पंचायतों में अभी तक जहां पर प्रधान एवं सचिव के बैंक में खाता नहीं खुले हैं, तत्काल खाता खुलवाए जाने का निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारियों को दिए है. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, उप निदेशक पंचायत और सभी जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे.

निगरानी समितियों को क्रियाशील करते हुए कोरोना के सम्बंध में चलाएं जन-जागरूकता अभियान: मण्डलायुक्त

प्रयागराज: मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में कोविड-19 से सम्बंधित चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक भी की गई. बैठक में सैम्पलिंग के कार्य की समीक्षा के दौरान जनपद फतेहपुर में सैम्पलिंग के कार्य की प्रगति धीमी पाए जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिया है. उन्होंने जनपद-फतेहपुर में भी ब्लॉक और तहसील स्तर पर टेस्टिंग का कार्य कराए जाने का निर्देश दिया. मण्डलायुक्त ने आशाओं को घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण करने और संदिग्ध लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर उनकी सैम्पलिंग कराये जाने का निर्देश दिया.

मंडलायुक्त ने दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने आशाओं को घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण करने एवं संदिग्ध लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लाकर उनकी सैम्पलिंग कराए जाने का निर्देश दिया. कार्य के निगरानी हेतु लगाए गए सुपरवाइजरों को प्रतिदिन फील्ड में रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सुपरवाइजरों के कार्य का कड़ाई से निगरानी करने एवं लापरवाही करने वाले सुपरवाइजरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मण्डलायुक्त ने आशाओं को अनिवार्य रूप से पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्केल उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि चिह्नित किए गए लोगों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग शीघ्रता से होती रहनी चाहिए. मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती है, उनकी उचित देखभाल होनी चाहिए. एक-एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है, उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है.

मरीजों की हो उचित देखभाल
मंडलायुक्त ने कहा कि जो भी कोविड से संक्रमित मरीज भर्ती हैं, उनकी उचित देखभाल होनी चाहिए. एक-एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है, उनकी रक्षा करना हम सभी का दायित्व है. मण्डलायुक्त ने कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए निगरानी समितियों को क्रियाशील बनाए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांव में गठित की गई निगरानी समितियों के सदस्यों के द्वारा लोगों को मास्क लगाने, हैण्डवाॅश का प्रयोग करने एवं निर्धारित मानक की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरूक किया जाता रहे. जिससे कि लोग कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरुक हो सकें. उन्होंने कोविड चैम्पियन के रूप में चयनित किए गए व्यक्ति जो पहले कोरोना से संक्रमित थे और अब ठीक हो गए हैं, उनका प्रशिक्षण कराए जाने तथा उनके द्वारा लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक कराए जाने के लिए कहा.

ग्रामीण स्तर पर भी चले सफाई अभियान
मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को कोरोना वायरस से सम्बंधित गतिविधियों का निरंतर अनुश्रवण करते रहने एवं प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया. मण्डलायुक्त ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत सरकारी भवनों की छतों की अच्छी प्रकार से साफ-सफाई करने एवं कहीं पर जल-जमाव न होने देने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है.ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये जाने तथा फागिंग भी निरंतर कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगर पंचायतों को भी निरंतर साफ-सफाई का अभियान चलाते रहने के लिए निर्देशित किया है. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.