प्रयागराजः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रयागराज में बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल के हाथों 32 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिले में कुल 47 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को एलटी ग्रेड का चयन किया गया था.
प्रवक्ताओं और अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र
47 चयनित प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों में से 32 लोग मौजूद रहे, जिन्हें नियुक्ति पत्र एनआईसी सभागार में सीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया. सांसद रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के हाथों इन्हें नियुक्ति पत्र बांटे गये. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उपस्थित बीजेपी के विधायक प्रवीण कुमार पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी और राजमणि कौल मौजूद रहे. एनआईसी सभागार में विभाग के सभी अधिकारी भी उपस्थिति रहे. जिसमें मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, सचिव माध्यिम शिक्षा दिव्य कांत शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा सहित चयनित लाभार्थीगण मौजूद रहे.