प्रयागराज: पिछले दिनों JNU में हुई छात्रों के प्रति हिंसा को लेकर पूरे प्रदेश में छात्रों का आंदोलन जारी है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी इसका असर मंगलवार को देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान JNU में हुई हिंसा के खिलाफ छात्रों और पुलिस के बीच हुई जमकर झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन करने का प्रयास किया.
गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन करने का किया प्रयास
- JNU में हुए छात्रों के ऊपर बर्बता को लेकर पूरे प्रदेश में छात्रों का आंदोलन जारी है.
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी इसका असर मंगलवार को देखने को मिला.
- समाजवादी पार्टी के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया.
- विरोध कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच हुई जमकर झड़प हुई.
- गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन करने का किया प्रयास
- पुलिस ने पुतला दहन करने से रोका.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: अलीगढ़ हिंसा मामले में हाईकोर्ट का आदेश, NHRC एक महीने के अंदर दे जांच रिपोर्ट
केंद्र सरकार द्वारा तानाशाही बर्ताव छात्रों के साथ लगातार किया जा रहा है. जिस तरह JNU में छात्रों के ऊपर हमला कराया गया यह दर्शाता है, कि देश मे तानाशाह राज चल रहा है. आज हम सभी छात्र नेताओं ने शांतिपूर्ण ढ़ंग से गृह मंत्री अमित शाह का विरोध करते हुए पुतला दहन करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने हमें रोक दिया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नव जवान अब किसी से डरने वाले नहीं है.
- अवनीश यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, इविविJNU के छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस की मिली भगत से बर्बरता की गई. इसके विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का आंदोलन जारी है. जब तक JNU के छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
-राघवेंद्र यादव, छात्र नेता, इविवि