प्रयागराज: जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश के इस कहर के चलते कच्चा मकान गिरने से मलबे में दो बच्चे दब गए थे, जहां एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे बच्चे को बाहर निकालकर फौरन अस्पताल पहुंचाया.
बारिश के चलते जनपद में कई जगह पर जलभराव है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बारिश की वजह से घर पूरी तरफ कमजोर हो गया था, जिसकी वजह से घर की दीवार गिरने से मलबे में दो बच्चे दब गए थे. दीवार के नीचे दबने से एक बच्चा घायल हो गया जबकि एक साल की बच्ची की मौत हो गई.
परिवार के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे, तभी अचानक घर की दीवार गिरी और उसी में मेरे दोनों बच्चे दब गए. दीवार के नीचे मेरी एक साल की बेटी और 12 साल का बेटा दब गया. आस-पास के लोगों पहुंचकर तुरंत मेरे दोनों बच्चों को बाहर निकाला, जहां मलबे में दबने से मेरी बेटी की मौत हो गई.
-गजराज नर, मृत बच्ची के पिता