ETV Bharat / state

प्रयागराज में निशुल्क होगा आंखों का इलाज, खुले चैरिटी आई केयर सेंटर - charity eye care center open in prayagraj

प्रयागराज शहर के गोविंदपुर इलाके में आंख के मुफ्त इलाज के लिए आई केयर सेंटर खोला गया है. पूरे जिले में ऐसे पांच सेंटर खुले हैं. इनमें सर्जरी को छोड़कर बाकी सब सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध रहेंगी. सर्जरी जैसी सुविधाएं भी किसी संस्थान द्वारा चित्रकूट में फ्री में दी जाएगी.

Prayagraj news
Prayagraj news
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:19 PM IST

प्रयागराज: शहर के गोविंदपुर इलाके में 'सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र' का शुभारंभ किया गया. इस नेत्र जांच केंद्र में मोतियाबिंद या आंखों की अन्य किसी तरह की समस्याओं के लिए अच्छे चिकित्सक द्वारा उपचार किया जाएगा. मरीज सामुदायिक नेत्र जांच केंद्र में आकर एक बार रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी परेशानियों को बता सकेंगे

गोविंदपुर इलाके के अप्टॉन चौराहे के पास सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन जिले के सीएमओ ने किया. प्रयागराज में इस तरह के पांच विजन सेंटर खोले गए हैं, जिससे यहां आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी और सही ठंग से उनका इलाज हो सकेगा. प्रयागराज में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से साइट सेवर और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने शहरी नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया है. इसे जिले में 'अमृता दृष्टि' के नाम से भी जाना जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान केंद्रित करना है.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की भागीदारी के तहत किसी भी कारण वश अंधापन और दृष्टि हानि के बचाव से निपटने के लिए वैश्विक पहल की है. सद्गुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट विगत 52 वर्षों से मानव सेवा के मूल उद्देश्य को लेकर नेत्र संबंधित बीमारियों एवं रोगियों की सेवा में लगभग पूरे मध्य प्रदेश में भी तत्पर है. सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों में 45 से अधिक विजन सेंटर संचालित करता है. इसमें प्राथमिक नेत्र जांच सुविधा की व्यवस्था है.

सामुदायिक नेत्र विभाग प्रमुख सुबीस ने बताया कि यह एक प्राइमरी आई केयर सेंटर है. यहां सर्जरी के अलावा सारे एग्जामिनेशंस होंगे. इससे प्रयागराज के जनमानस को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के एक महीने के बाद फॉलोअप के लिए जो मरीजों को चित्रकूट जाना पड़ता था. वह अब सामुदायिक नेत्र जांच केंद्र में हो जाया करेगा. इससे कि उनको एक बड़ी सुविधा मिलेगी और ऐसे ही जिले में समुदायिक नेत्र जांच केंद्र चार जगह और खुले हैं. इससे इन सभी केंद्रों का सीधा संपर्क चित्रकूट से रहेगा. ऐसे ही मरीज को चित्रकूट रेफर करना पड़ेगा, जिनको सर्जरी और एडवांस केयर की जरूरत होगी.

प्रयागराज: शहर के गोविंदपुर इलाके में 'सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र' का शुभारंभ किया गया. इस नेत्र जांच केंद्र में मोतियाबिंद या आंखों की अन्य किसी तरह की समस्याओं के लिए अच्छे चिकित्सक द्वारा उपचार किया जाएगा. मरीज सामुदायिक नेत्र जांच केंद्र में आकर एक बार रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी परेशानियों को बता सकेंगे

गोविंदपुर इलाके के अप्टॉन चौराहे के पास सद्गुरु नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन जिले के सीएमओ ने किया. प्रयागराज में इस तरह के पांच विजन सेंटर खोले गए हैं, जिससे यहां आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी और सही ठंग से उनका इलाज हो सकेगा. प्रयागराज में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से साइट सेवर और सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने शहरी नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया है. इसे जिले में 'अमृता दृष्टि' के नाम से भी जाना जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की ओर ध्यान केंद्रित करना है.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की भागीदारी के तहत किसी भी कारण वश अंधापन और दृष्टि हानि के बचाव से निपटने के लिए वैश्विक पहल की है. सद्गुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट विगत 52 वर्षों से मानव सेवा के मूल उद्देश्य को लेकर नेत्र संबंधित बीमारियों एवं रोगियों की सेवा में लगभग पूरे मध्य प्रदेश में भी तत्पर है. सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों में 45 से अधिक विजन सेंटर संचालित करता है. इसमें प्राथमिक नेत्र जांच सुविधा की व्यवस्था है.

सामुदायिक नेत्र विभाग प्रमुख सुबीस ने बताया कि यह एक प्राइमरी आई केयर सेंटर है. यहां सर्जरी के अलावा सारे एग्जामिनेशंस होंगे. इससे प्रयागराज के जनमानस को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के एक महीने के बाद फॉलोअप के लिए जो मरीजों को चित्रकूट जाना पड़ता था. वह अब सामुदायिक नेत्र जांच केंद्र में हो जाया करेगा. इससे कि उनको एक बड़ी सुविधा मिलेगी और ऐसे ही जिले में समुदायिक नेत्र जांच केंद्र चार जगह और खुले हैं. इससे इन सभी केंद्रों का सीधा संपर्क चित्रकूट से रहेगा. ऐसे ही मरीज को चित्रकूट रेफर करना पड़ेगा, जिनको सर्जरी और एडवांस केयर की जरूरत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.