प्रयागराज : जिले भर में यातायात माह का शुभारंभ रविवार से हो गया. नवंबर माह भर विभिन्न माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. प्रयागराज में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस और नागरिक पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया गया.
ये अभियान शहर के प्रमुख चौराहों, स्कूल कॉलेज, मुख्य बाजार और शॉपिंग मॉल सहित सिनेमा हॉल के आसपास चलाया गया. यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान काटने की कार्रवाई की गयी.
सिविल लाइन बस अड्डा चौराहा, सुभाष चौराहा पर पहल हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया गया. पहल हस्ताक्षर बोर्ड पर लिखा था कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि यातायात नियमों का पालन करूंगा. प्रयागराज की जनता ने हस्ताक्षर अभियान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 160 वाहन चालकों के वाहनों का चालान किया गया. इसके अलावा बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले 52 वाहन चालकों के वाहनों का चालान किया गया.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 64 वाहनों का चालान
पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया, ये अभियान प्रतिदिन चलाकर यातायात नियमों का पालन कराया जाएगा, जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सके.