प्रयागराज: संगमनगरी में 15 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेला में इस बार डाक विभाग की तरफ से कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को सुविधा दी जाएगी. इसी के तहत माघ मेला क्षेत्र में बनाए जाने वाले डाकघरों से आधार कार्ड के जरिए कैश निकालने की सुविधा भी दी जाएगी. मेला क्षेत्र में आने वाले कल्पवासियों, भक्तों को कैश निकालने के लिए यह सुविधा दी जा रही है. चीफ पोस्ट मास्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी माघ मेले में यह सुविधा ट्रायल के तौर पर एक पोस्ट ऑफिस से की जाएगी और कुम्भ में इसको व्यापक रूप से किया जाएगा.
प्रयागराज में 15 जनवरी से धर्म और आस्था का माघ मेला शुरू हो जाएगा. करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस मेले में हजारों की संख्या में कल्पवासी आते हैं, जो एक महीने तक मेला क्षेत्र में रहकर धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. इस दौरान एक महीने तक मेले में रहने के दौरान कल्पवासियों को पैसे की जरूरत पड़ती है. इसके लिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्रद्धालुओं की उस समस्या का समाधान करने के लिए डॉक विभाग की तरफ से पहल की जा रही है. इसके तहत अब मेला क्षेत्र में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस खोला जाएगा, जहां से कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड दिखाकर उसी नंबर के जरिए अपने बैंक खाते से रकम की निकासी कर सकता है.
प्रधान डाकघर के चीफ पोस्ट मास्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिनका भी खाता आधार से लिंक होगा वो लोग अपना आधार कार्ड डाकघर में दिखाकर उसी के जरिए अपने खाते से रकम निकाल सकते हैं. एक दिन में एक व्यक्ति अपने बचत खाते से दस हजार रुपये तक निकाल सकता है. लेकिन, उसके लिए जरूरी यही होगा कि बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए. पैसे निकालने के लिए खाताधारक को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और अंगूठा लगाकर थम्ब इम्प्रेशन के जरिए खाते से रकम निकाल सकता है. वहीं, जिनका खाता पोस्ट इंडिया पेमेंट बैंक में होगा, उन्हें एक दिन में 25 हजार रुपये तक निकालने की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट की तरफ से बैंक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तहत दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: माघ मेला 2024ः रेलवे मेला परिसर में लगाएगा काउंटर, आसपास के स्टेशनों पर बढ़ाएगा स्टाफ
यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- पहली बार 800 हेक्टेयर में बसाया जा रहा माघ मेला