प्रयागराज : जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में कई युवकों की हथियार के साथ तस्वीरें वायरल हुईं थीं. जानकारी के बाद पुलिस वायरल तस्वीरों के आधार पर उनकी तलाश करने में जुट गयी है. बहरहाल, पुलिस ने तस्वीरों के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके साथ ही पुलिस इस मामले में जिन दूसरे लोगों की तस्वीरें वायरल हुईं हैं, उनका पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. आप को बता दें, पकड़े गए सभी 6 आरोपी पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के असरौली अहमदपुर के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार इनका नाम शाह खालिद, शेखू, सोनू, मो. शादान, मो. शाद और मो. सऊद को पुलिस ने पकड़ा है.
इसे भी पढे़ं- राम मंदिर जमीन घोटाला: संजय सिंह का भाजपा पर निशाना, योगी को लिखा पत्र
आपको बता दें कि प्रयागराज में इससे पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें पाकिस्तानी संगीत के बीच कुछ युवक फायरिंग कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी असलहों के लाइसेन्स निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हालांकि तमाम कार्रवाई के बावजूद प्रयागराज में असलहों के प्रदर्शन पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है. आए दिन इस तरह से वैध और अवैध असलहों के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.