प्रयागराज : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र विवेक कुमार की सरेआम डंडे से पिटाई के मामले में छात्र आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं. बुधवार को पीड़ित छात्र विवेक के साथ ही छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर गुरुवार से आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र नेताओं का साफ कहना है कि जब तक छात्र की पिटाई करने वाले चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन किया जाएगा.
छात्र की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल : 17 अक्टूबर को इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के लाइब्रेरी गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र को चीफ प्रॉक्टर ने डंडे से पीट दिया था. जिसका किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वॉयरल कर दिया. इसके बाद छात्रों ने कर्नलगंज थाने का घेराव कर दिया. साथ ही चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.
आरपार की लड़ाई का ऐलान : चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर छात्र संगठन एकजुट हो गए हैं. बुधवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके गुरुवार आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है. अन्य युनिवर्सिटी के छात्र संगठनों ने भी इस आंदोलन के समर्थन की घोषणा की है. गुरुवार से शुरू होने वाले इस आंदोलन में एबीवीपी के अलावा कई दूसरे छात्र संगठन भी शामिल रहेंगे. प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विश्वविद्यालय के निलंबित शोध छात्र मनीष कुमार ने बताया कि लाठी चलाने के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ अगर पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे.
छात्रों की क्या है मुख्य मांग : छात्रों की मांग है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें बर्खास्त करे. इसी के साथ विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों के निलंबन और निष्कासन को तत्काल वापस ले. छात्रों ने ऐलान किया है कि 23 नवम्बर को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर के छात्र शामिल होने आएंगे. साथ ही गुरुवार को युनिवर्सिटी के युनियन हाल पर धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ भवन पर बिना इजाजत किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगाई है. ऐसे में देखना होगा कि छात्र वहां कैसे जाकर आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर की गुंडई, छात्र को डंडे से पीटने पर हंगामा