आगरा: फिरोजाबाद हाईवे स्थित मंडी समिति के बाहर मतगणना की पूर्व संध्या पर सपा और रालोद पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया था. उन्होंने मंडी समिति के मुख्य गेट पर सरकारी दस्तावेज हवा में उछाले थे. इसके साथ ही अधिकारियों की गाड़ियां रुकवाकर चेक की थी. प्रशासनिक अमले ने इस मामले में सपाई और रालोद पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सख्त रुख अपनाया है. अधिकारियों की गाड़ियों की चेकिंग और हंगामे के मामले में पुलिस ने एत्मादउद्दौला थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि वीडियो और फोटोज के आधार पर रालोद जिलाध्यक्ष नरेंद्र बघेल समेत 25 सपाई और रालोद पदाधिकारी व कार्यकर्ता नामजद हैं. पुलिस ने उस दिन के वीडियो और फोटोज को साक्ष्य के रूप में संकलित किया है. पुलिस अब कोर्ट से सभी आरोपियों का वारंट लेकर जल्द ही गिरफ्तारी करेगी. इस बारे में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि विवेचक को निर्देश दिए गए हैं कि चिह्नित आरोपियों का कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराकर जल्द से जल्द जेल भेजा जाए.
मालूम हो कि आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर स्थित मंडी समिति में मतगणना से पहले बुधवार की देर शाम सपा-रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. सपाइयों ने मंडी समिति के मुख्य गेट पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को अंदर जाने से पहले रोककर चेकिंग की थी. इसके साथ ही उस रात सपा की महिला नेत्रियों ने एसएसपी की भी गाड़ी रुकवाक चेकिंग की थी. इस मामले में एत्मादउद्दौला थाने में एसआइ देवेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें सपाइयों पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने के समेत लोक व्यवस्था भंग करने का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें- कांंग्रेस मार्च के दौरान थप्पड़ों की बरसात, प्रियंका के निजी सचिव पिटे और प्रदेश अध्यक्ष से अभद्रता
हंगामे के वीडियो और फोटोज से पुलिस ने सपा और रालोद कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया है. मुकदमे में 25 लोग नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोग शामिल हैं. इनमें रालोद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, राजकुमार, सुनील, कुंवर रवि यादव, राजा श्रीवास्तव, सुलेखा श्रीवास्तव, रजनी, जूही प्रकाश समेत पूर्व पार्षद राजपाल यादव और कई अन्य लोग शामिल हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए थे कि वो मतगणना स्थल पर जाकर ईवीएम की सुरक्षा करें. मतगणना स्थल पर ढोलक, ढोल और मंजीरा बजाकर आजादी के अफसाने गाएं. इस पर आगरा में दर्जनों कार्यकर्ता मंडी समिति पहुंचे थे. जहां पर सपाई, रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों की गाड़ियां तक रोककर चेकिंग तक कर ली थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप