अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार का नया वर्ष उत्साह भरा रहेगा. लाखों लोग साल 2025 की शुरुआत अयोध्या से करेंगे. इस दिन राम मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल, जानकी महल सहित अन्य मंदिरों को फूलों को सजाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इसके कारण इस बार फूलों की अधिक मांग बढ़ गई है.
फूल विक्रेता मोहित कुमार ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद हम लोगों का व्यापार बढ़ गया है. प्राण प्रतिष्ठा के एक साल जल्द पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर पूरी अयोध्या नगरी उत्साह में है. इसके लिए फूलों के ऑर्डर भी भेज दिए है. कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु के साथ विदेशों से भी फूलों को मंगाया गया है. बाहर के लोग आ रहे हैं, वह वहां का फूल मांगते हैं.
उन्होंने बताया कि अधिकतर गुलाब के फूलों की मांग रहती है, लेकिन जरबेरा, आर्केट, इन्डोरीएम, लीली, डेजी, बीओपी को भी मंगाया गया है. वहीं, मंदिरों में सजावट के लिए गेंदा, गुलदावरी, रजनीगंधा, चांदनी फूलों की मांग है. अयोध्या धाम में मंदिर निर्माण के बाद फूलों की खपत बढ़ गई है. प्रतिदिन लगभग 30 कुंतल फूल बिक रहे हैं. उन्हें चढ़ाया जाता है.
व्यवसायी पिंटू मांझी ने बताया कि नववर्ष को लेकर फूलों की मांगे बढ़ गई हैं. अयोध्या के मठ मंदिरों में भी बड़ी मात्रा में फूल लगाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए आसपास के कई जनपदों से भी गुलाब के फूलों को मंगाया गया है. वहीं, इस बार 10 कुंतल फूलों को लगाया गया है, जिसमें 4 कुंतल गेंदा और 2 कुंतल से अधिक गुलाब व अन्य तरह के फूल हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास बोरी में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें: लखनऊ-अयोध्या ने तोड़ा रिकार्ड, यूपी बना पर्यटकों के लिए दुनिया की 5वीं सबसे पसंदीदा जगह