प्रयागराज: शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश और महिलाओं का मजाक उड़ाने वाले राहुल गांधी निम्न श्रेणी के नेता हैं. राहुल गांधी को महिलाओं के साथ ही नहीं, देश के हर नागरिकों से माफी मांगना चाहिए. इसके साथ ही सोनिया गांधी ही नहीं पूरे कांग्रेस पार्टी को जवाब देना होगा कि राहुल गांधी के बयान के पीछे कांग्रेस की मानसिकता है.
- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे.
- वह यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
- इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस का निरीक्षण किया.
- उनके साथ इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन की टीम भी मौजूद रही.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि यह विश्व का पहला चलता-फिरता रेल अस्पताल है. देश की सुप्रसिद्ध ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस का सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर आगमन हो रहा है. लाइफ लाइन एक्सप्रेस जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में वरदान है. इसमें आंख, कान, स्तन सरवाइकल, बीपी, शुगर, कटे-फटे होंठ और जलने के बाद संकुचन, हड्डी रोग,दांतों, मिर्गी आदि कई गम्भीर बीमारियों का इलाज की व्यवस्था है. इस स्वास्थ्य कार्यक्रम में विभिन्न रोगों की जांच उपचार एवं ऑपरेशन पूर्णता निशुल्क किए जाएंगे. भर्ती होने वाले मरीजों के लिए निशुल्क दवा, भोजन आवास की भी सुविधा होगी. लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 7 बोगियां है.