प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत मिर्जापुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हदासा हो गया. मिर्जापुर की तरफ से आ रही बस की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
कौंधियारा थाना क्षेत्र के आमा गांव के निवासी राममूर्ति प्रजापति अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ बुधवार को बाइक से मेजा की ओर जा रहे थे. करछना भीरपुर पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर मिर्जापुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार राममूर्ति की बाइक में टक्कर मार दी. इससे राममूर्ति की बाइक लड़खड़ा कर गिर गई. टक्कर से राजकुमारी कुछ दूर जा गिरी. उनके सिर में गहरी चोट आ गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
करछना थानाध्यक्ष ने बताया कि बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.