ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत - prayagraj news

प्रयागराज जिले बारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टक की चपेट में आने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

एक्सीडेंट
एक्सीडेंट
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:25 PM IST

प्रयागराजः बारा थाना क्षेत्र के छीडी गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से किशोर की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ही मां का सहारा था.

गिट्टी लादकर आ रहा था ट्रैक्टर
बताया जा रहा है कि क्रेशर प्लांट से गिट्टी लादकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था. चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर की चपेट में छीडी गांव पहाड़ का पूरा मजरे का किशोर जयचन्द आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जयचंद की मां पार्वती देवी देख नहीं सकती हैं.

मां-बाप का था सहारा
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, जयचंद की मां पार्वती देवी देख नहीं सकती हैं और पिता दिव्यांग हैं. जयचंद ही अपने परिवार का एकमात्र इकलौता सहारा था, जो दिनभर कड़ी मेहनत करने के बाद मिले पैसों से अपने परिवार की आजीविका चलाता था.

आर्थिक मदद की नहीं कोई बात
किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध बारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अभी पीड़ित परिवार को किसी तरह की आर्थिक सहायता देने की बात सामने नहीं आई है.

प्रयागराजः बारा थाना क्षेत्र के छीडी गांव के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से किशोर की जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ही मां का सहारा था.

गिट्टी लादकर आ रहा था ट्रैक्टर
बताया जा रहा है कि क्रेशर प्लांट से गिट्टी लादकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था. चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर की चपेट में छीडी गांव पहाड़ का पूरा मजरे का किशोर जयचन्द आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जयचंद की मां पार्वती देवी देख नहीं सकती हैं.

मां-बाप का था सहारा
एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, जयचंद की मां पार्वती देवी देख नहीं सकती हैं और पिता दिव्यांग हैं. जयचंद ही अपने परिवार का एकमात्र इकलौता सहारा था, जो दिनभर कड़ी मेहनत करने के बाद मिले पैसों से अपने परिवार की आजीविका चलाता था.

आर्थिक मदद की नहीं कोई बात
किशोर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध बारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अभी पीड़ित परिवार को किसी तरह की आर्थिक सहायता देने की बात सामने नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.