ETV Bharat / state

प्रयागराज पुस्तक मेले में 50 से 90 हजार तक की दुर्लभ किताबें बनीं आकर्षण का केंद्र - प्रयागराज पुस्तक मेला

प्रयागराज में किताबों का महाकुंभ लगा हुआ है. इस पुस्तक मेले में 90 हजार रुपये की कीमत वाली एंटीक किताब भी आपको मिल जाएगी. इस मेले में देश के अलग-अलग प्रदेशों से लोग आ रहे हैं.

प्रयागराज पुस्तक मेला
प्रयागराज पुस्तक मेला
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:35 AM IST

प्रयागराज पुस्तक मेले में किताबों के शौकीनों की उमड़ी भीड़

प्रयागराज: जिले में इन दिनों किताबों का महाकुंभ लगा हुआ है. इसमें देश विदेश की कई नामी प्रकाशकों की किताबें बिक्री के लिए स्टॉल पर लगी हुई हैं. इन्ही स्टॉल के बीच एक ऐसा स्टॉल भी है, जहां पर एंटीक किताबों की बिक्री की जा रही है. पुस्तक मेले के इस स्टॉल पर 90 हजार रुपये की कीमत तक वाली एंटीक किताब बिक्री के लिए लगी हुई है. इसके साथ ही इस स्टॉल पर 50 और 60 हजार की कीमत वाली पुरानी दुर्लभ पुस्तकें मौजूद हैं.

प्रयागराज में इन दिनों दस दिवसीय पुस्तक मेला लगा हुआ है. इसमें देश के कई बड़े प्रकाशकों की किताबें बिक्री के लिए लगी हुई हैं. इन्ही किताबों के बीच एशियाटिक पब्लिशिंग हाउस के स्टॉल पर मेले की सबसे महंगी किताबें मौजूद हैं. जबकि, इसी मेले में बच्चों के लिए 20 रुपये की तक की पुस्तक मौजूद है. एशियाटिक पब्लिशिंग हाउस के बुक स्टॉल पर विलियम शेक्सपियर के नाटकों का तीन किताबों का सेट मौजूद हैं. तीन किताबों के इस संकलन की कीमत 90 हजार रुपये है. ये किताब लंदन से प्रकाशित ओरिजिनल प्रिंट वाली पुस्तक है. इस कारण इस दुर्लभ किताब की कीमत 90 हजार रुपये है. वहीं, इसी स्टॉल पर फिरदौसी का शाहनामा है. इसको एक मखमल के कवर वाले बॉक्स के अंदर पैक करके रखा गया है.

फिरदौसी द्वारा लिखी गई शाहनामा
फिरदौसी द्वारा लिखी गई शाहनामा

फिरदौसी द्वारा लिखी गई शाहनामा पुस्तक मेले में लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. फारसी भाषा में लिखी हुई यह पुस्तक 900 पन्ने की है. यह किताब 1874 में लिखी हुई बताई जा रही है. करीब ढाई सौ साल पुरानी इस किताब के पन्नों को देखने के लिए भी बहुत ही सावधानी के साथ पलटा जाता है. इस किताब की कीमत 50 हजार रुपये है. इसी तरह से पुस्तक मेले में ईशा मसीह के जीवन पर आधारित बाइबिल की दुर्लभ पुस्तक भी मौजूद है. इसकी कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है.

ईसा मसीह के जीवन पर लिखी गई यह पुस्तक भी देखने में बेहद दुर्लभ दिख रही है. वहीं, इस स्टॉल पर 5 सौ रुपये तक की किताब भी मिल जाएगी. इस स्टॉल पर दुर्लभ किताबें बिक जरूर रही हैं. लेकिन, उसके खरीददार नहीं दिख रहे हैं. स्टॉल पर मौजूद सरफराज का कहना है कि उनके स्टॉल पर 5 सौ से ढाई हजार तक की किताबें तो बिक रही हैं. लेकिन, उनके पास मौजूद एंटीक किताबों के खरीददार नहीं हैं. उनका कहना है कि एंटीक किताबों की बिक्री कम ही होती है. सिर्फ कुछ लोग ही होते हैं जो ऐसी किताबों को खरीदते हैं. यही नहीं जो लोग दुर्लभ किताबों का पढ़ने और रखने के शौकीन होते हैं, वही लोग इस तरह की किताबें खरीदते हैं.

ईशा मसीह के जीवन पर आधारित बाइबिल
ईशा मसीह के जीवन पर आधारित बाइबिल

15 दिसंबर से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 25 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रकाशकों के स्टॉल लगे हुए हैं. मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों का कहना है कि उन्हें साल भर तक इस पुस्तक मेले का इंतजार रहता है. क्योंकि पुस्तक मेले में एक ही स्थान पर अलग-अलग प्रकाशकों की पुस्तकें मिल जाती हैं, जिससे उन्हें किसी किताब के लिए कहीं और भटकना और इंतजार नहीं करना पड़ता है. इस पुस्तक मेले में आने पर उन्हें सभी तरह की किताबें मिल जाती हैं. जबकि, किताबों को ढूंढने के लिए अलग-अलग दुकानों में भटकना पड़ता है. लेकिन, इस तरह से पुस्तक मेले का आयोजन किए जाने से उन्हें सभी तरह की किताबें एक ही स्थान पर आसानी से मिल जाती हैं.

यह भी पढ़ें: प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

पुस्तक मेले के आयोजन कर्ताओं का कहना है कि कुम्भ नगरी में किताबों का कुम्भ आयोजित किया गया है. यहां पर देश भर के प्रमुख प्रकाशकों की पुस्तकों को अलग-अलग स्टॉल पर बिक्री के लिए लगाया गया है. इस मेले में 20 रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक की किताब स्टॉल पर मौजूद है. हालांकि, मेले में किताबों के शौकीन अच्छी और सस्ती किताबों को खरीदने के मसकद से पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही पुस्तक मेले के दौरान अलग-अलग स्टॉल पर छूट और बाजार से कम दाम पर किताबें मिलती हैं. इन्हें खरीदने के लिए किताबों के शौकीन मेले में जा रहे हैं.

प्रयागराज पुस्तक मेले में किताबों के शौकीनों की उमड़ी भीड़

प्रयागराज: जिले में इन दिनों किताबों का महाकुंभ लगा हुआ है. इसमें देश विदेश की कई नामी प्रकाशकों की किताबें बिक्री के लिए स्टॉल पर लगी हुई हैं. इन्ही स्टॉल के बीच एक ऐसा स्टॉल भी है, जहां पर एंटीक किताबों की बिक्री की जा रही है. पुस्तक मेले के इस स्टॉल पर 90 हजार रुपये की कीमत तक वाली एंटीक किताब बिक्री के लिए लगी हुई है. इसके साथ ही इस स्टॉल पर 50 और 60 हजार की कीमत वाली पुरानी दुर्लभ पुस्तकें मौजूद हैं.

प्रयागराज में इन दिनों दस दिवसीय पुस्तक मेला लगा हुआ है. इसमें देश के कई बड़े प्रकाशकों की किताबें बिक्री के लिए लगी हुई हैं. इन्ही किताबों के बीच एशियाटिक पब्लिशिंग हाउस के स्टॉल पर मेले की सबसे महंगी किताबें मौजूद हैं. जबकि, इसी मेले में बच्चों के लिए 20 रुपये की तक की पुस्तक मौजूद है. एशियाटिक पब्लिशिंग हाउस के बुक स्टॉल पर विलियम शेक्सपियर के नाटकों का तीन किताबों का सेट मौजूद हैं. तीन किताबों के इस संकलन की कीमत 90 हजार रुपये है. ये किताब लंदन से प्रकाशित ओरिजिनल प्रिंट वाली पुस्तक है. इस कारण इस दुर्लभ किताब की कीमत 90 हजार रुपये है. वहीं, इसी स्टॉल पर फिरदौसी का शाहनामा है. इसको एक मखमल के कवर वाले बॉक्स के अंदर पैक करके रखा गया है.

फिरदौसी द्वारा लिखी गई शाहनामा
फिरदौसी द्वारा लिखी गई शाहनामा

फिरदौसी द्वारा लिखी गई शाहनामा पुस्तक मेले में लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. फारसी भाषा में लिखी हुई यह पुस्तक 900 पन्ने की है. यह किताब 1874 में लिखी हुई बताई जा रही है. करीब ढाई सौ साल पुरानी इस किताब के पन्नों को देखने के लिए भी बहुत ही सावधानी के साथ पलटा जाता है. इस किताब की कीमत 50 हजार रुपये है. इसी तरह से पुस्तक मेले में ईशा मसीह के जीवन पर आधारित बाइबिल की दुर्लभ पुस्तक भी मौजूद है. इसकी कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है.

ईसा मसीह के जीवन पर लिखी गई यह पुस्तक भी देखने में बेहद दुर्लभ दिख रही है. वहीं, इस स्टॉल पर 5 सौ रुपये तक की किताब भी मिल जाएगी. इस स्टॉल पर दुर्लभ किताबें बिक जरूर रही हैं. लेकिन, उसके खरीददार नहीं दिख रहे हैं. स्टॉल पर मौजूद सरफराज का कहना है कि उनके स्टॉल पर 5 सौ से ढाई हजार तक की किताबें तो बिक रही हैं. लेकिन, उनके पास मौजूद एंटीक किताबों के खरीददार नहीं हैं. उनका कहना है कि एंटीक किताबों की बिक्री कम ही होती है. सिर्फ कुछ लोग ही होते हैं जो ऐसी किताबों को खरीदते हैं. यही नहीं जो लोग दुर्लभ किताबों का पढ़ने और रखने के शौकीन होते हैं, वही लोग इस तरह की किताबें खरीदते हैं.

ईशा मसीह के जीवन पर आधारित बाइबिल
ईशा मसीह के जीवन पर आधारित बाइबिल

15 दिसंबर से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 25 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रकाशकों के स्टॉल लगे हुए हैं. मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों का कहना है कि उन्हें साल भर तक इस पुस्तक मेले का इंतजार रहता है. क्योंकि पुस्तक मेले में एक ही स्थान पर अलग-अलग प्रकाशकों की पुस्तकें मिल जाती हैं, जिससे उन्हें किसी किताब के लिए कहीं और भटकना और इंतजार नहीं करना पड़ता है. इस पुस्तक मेले में आने पर उन्हें सभी तरह की किताबें मिल जाती हैं. जबकि, किताबों को ढूंढने के लिए अलग-अलग दुकानों में भटकना पड़ता है. लेकिन, इस तरह से पुस्तक मेले का आयोजन किए जाने से उन्हें सभी तरह की किताबें एक ही स्थान पर आसानी से मिल जाती हैं.

यह भी पढ़ें: प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

पुस्तक मेले के आयोजन कर्ताओं का कहना है कि कुम्भ नगरी में किताबों का कुम्भ आयोजित किया गया है. यहां पर देश भर के प्रमुख प्रकाशकों की पुस्तकों को अलग-अलग स्टॉल पर बिक्री के लिए लगाया गया है. इस मेले में 20 रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक की किताब स्टॉल पर मौजूद है. हालांकि, मेले में किताबों के शौकीन अच्छी और सस्ती किताबों को खरीदने के मसकद से पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही पुस्तक मेले के दौरान अलग-अलग स्टॉल पर छूट और बाजार से कम दाम पर किताबें मिलती हैं. इन्हें खरीदने के लिए किताबों के शौकीन मेले में जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.