प्रयागराज: करछना के खजुरी गांव में असहाय गरीब और जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए. कंबल पाकर ठंड से परेशान गरीबों के चेहरों पर खुशी और सुकून दिखाई दिया. करछना विकास खंड के खजुरी गांव की महिला प्रधान मालती देवी ने रविवार को गांव के गरीब, बुजुर्ग, असहाय और दिव्यांगों को 500 कंबल बांटे.
गरीबों को दिए कंबल
इस ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी. इस मौके पर मालती देवी सेवा संस्थान के निदेशक श्याम बाबू ने गांव के दर्जनों गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र और शॉल देकर सम्मानित किया.
हर साल देती हैं कंबल
हर साल की भांति इस वर्ष भी गरीबों की मदद में आगे हाथ बढ़ाने वाली गांव की प्रधान की स्थानीय लोगों ने सराहना की. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर ऐसे ही लोग गरीबों की मदद के लिए आगे आते रहे, तो देश में कोई भी ठंड से नहीं मरेगा. सभी लोगों को गरीबों की ऐसे ही मदद करनी चाहिए, जिससे दूसरे लोग भी गरीबों की मदद के लिए आगे आएं.
यह हुए सम्मानित
इस अवसर पर मदन सिंह, अजय सिंह, रमेश शुक्ला, कपिल मुनि पाठक, गिरिजा शंकर यादव, मुन्शी लाल कुशवाहा, रामदेव, रंग लाल यादव, शिवलाल कुशवाहा मोहम्मद अली, मंखन लाल, प्रदीप पाठक, रामनगीना, अभय राज यादव, जनार्दन प्रसाद पाठक, नचकऊ यादव और लल्लन यादव को सम्मानित किया गया.