प्रयागराजः जिले के गऊघाट नारीबारी में टोंस नदी पर बनने वाले नाबार्ड योजना के तहत टू लेन पुल का रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिलान्यास और भूमि पूजन किया. वापसी के दौरान नारीबारी से लेकर जारी बाजार, गौहनिया, घूरपुर, इरादतगंज आदि स्थानों पर उपमुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
वहीं उपमुख्यमंत्री के द्वारा सभी स्थानों पर थोड़े-थोड़े समय पर रुक-रुक कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन अनोखे अंदाज में किया गया. जारी बाजार और घूरपुर बाजार में उप मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल के पदाधिकारी इकट्ठा हुए थे. इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री से व्यापार में आने वाली कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया.
वहीं जारी बाजार मे संघ के पदाधिकारी वीरेंद्र जायसवाल के आवास पर उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जारी बाजार व्यापार समिति से जुड़े हुए और पार्टी के सक्रिय सदस्यों में सुमार दिलीप कुमार केसरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौधियारा शिव प्रसाद केशरवानी, मुन्ना गौतम, मयंक जायसवाल, प्रकाश चंद्र शुक्ला प्रचंड, श्रीकांत चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे. वहीं घूरपुर कस्बे में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल और मिश्रीलाल केसरवानी के साथ घूरपुर कस्बे के व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया.