प्रयागराज : जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतगणना लगातार जारी है. अब तक सामने आए रूझानों में इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर लोकसभा सीट केसरी देवी पटेल आगे हैं.
इलाहाबाद लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी 34 हजार 686 मतों से आगे चल रही हैं. वहीं गठबंधन से सपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह पटेल 40 हजार 658 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी योगेश शुक्ला 4,924 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
दूसरी ओर फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केसरी देवी पटेल 24 हजार 239 मतों से आगे चल रही हैं. यहां गठबंधन से सपा प्रत्याशी पंधारी यादव 45 हजार एक सौ पांच वोटों के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पंकज पटेल 3 हजार दो सौ 42 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.