प्रयागराज: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एसपी ने एक नई पुलिस चौकी बनाने का निर्देश किया. शुक्रवार को थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने गांव भड़ियार के पास नवीन पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया.
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भौगोलिक परिदृश्य के हिसाब से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाएं मिलती हैं. शंकरगढ़ से 35 किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज स्थित कस्बा नौडिया उपरहार और मध्य प्रदेश की रीवा जनपद की सीमा पड़ती है. यहां पर किसी घटना के बारे में जानकारी होने पर शंकरगढ़ पुलिस देरी से पहुंचती है, जिससे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाते थे.
इस संदर्भ में क्षेत्रीय जनमानस ने उच्चाधिकारियों से कई बार नौडिया उपरहार और भंडिवार के पास में पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की. ग्रामीणों की बात को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया. वहीं, भडिवार गांव के निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह और उनके पुत्र एडवोकेट दिलीप सिंह ने अपनी पुस्तैनी जमीन पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए दान दी है. भूमि पूजन का कार्य थाना प्रभारी शंकरगढ़ राजेश उपाध्याय ने किया. इस मौके पर क्षेत्र के कई ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे.