प्रयागराज : मंगलवार को पीएम मोदी संगम नगरी पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात के बाद 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में 1000 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इस दौरान प्रधानमंत्री के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला स्वयं सहायता समूह के खाते में रुपये भेजने के साथ-साथ विकास खंडों में टेक होम राशन प्लांटों का शिलान्यास भी किया. पीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी बालिकाओं से बातचीत की.
पीएम मोदी ने लाभार्थियों को पास बुलाकर की बातचीत
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बीसी सखियों एवं बालिकाओं को पास बुलाकर बातचीत की. बातचीत के दौरान पीएम ने बीसी सखियों से उनके काम-काज के बारे में जानकारी ली और उनका हाल-चाल जाना. कुछ बीसी सखियां कार्यक्रम में अपने छोटे बच्चों को लेकर आई थीं. पीएम मोदी ने बीसी सखियों से बातचीत के दौरान उनके बच्चे को दुलारा. पीएम से मिलने वाली बीसी सखियों और बालिकाओं से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.
बातचीत के दौरान सहारनपुर जिले के रामपुर ब्लॉक से आई बीसी सखी शबाना आजमी ने बताया कि उनके गांव से 8 किलोमीटर की दूरी पर बैंक है. इस वजह से वृद्ध और विकलांग महिलाओं को बैंक तक जाने में काफी समस्या होती थी. लेकिन अब सारी चीजें गांव में ही उपलब्ध हो जातीं हैं.
बैंक में लाइन नहीं लगाना पड़ता है, आर्थिक आय में भी वृद्धि हो रही है. पीएम मोदी से मिलने के बाद वह काफी खुश हैं. नोयडा के गौतमबुद्ध नगर से आई एक अन्य बीसी पूनम ने बताया कि पीएम से साथ बैठकर बात करना सपने जैसा लग रहा था. पीएम मोदी से बातचीत करने से पहले उन्हें घबराहट हो रही थी, लेकिन जब पीएम से मिली तो सब ठीक हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
बता दें कि न्या सुमंगला योजना के जरिए बेटी के पैदा होने से लेकर शादी तक उसकी शिक्षा व शादी होने तक सरकार आर्थिक मदद कर रही है. बेटी के पैदा होने के बाद सरकार उसकी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद सीधे बैंक खाते में भेज रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1000 लाभार्थियों को ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की. इस दौरान पीएम ने लाभ पाने वाली 25 बालिकाओं से बातचीत की. पीएम से बातचीत करके बालिकाओं के चेहरे खिल उठे. बालिकाओं का कहना है कि पीएम मोदी से मिलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.
कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली रकम
- बेटी के जन्म पर- 2 हजार रुपये
- एक साल का टीकाकरण पूरा होने पर- 1 हजार रुपये
- कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर- 2 हजार रुपये
- कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर- 2 हजार रुपये
- कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर- 3 हजार रुपये
- स्नातक या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर- 5 हजार रुपये