प्रयागराज : बसंत पंचमी पर संगम पर गुरुवार तड़के से ही लाेगाें की भीड़ जुटनी शुरू हाे गई. देश के काेने-काेने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. विधि विधान से पूजन-अर्चन कर दान पुण्य किया. भीड़ काे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रही. जगह-जगह पुलिस कर्मियाें की तैनाती की गई है.
बसंत पंचमी के दिन लाेग तड़के ही संगम घाट, दशाश्वमेध घाट, रसूलाबाद घाट, शंकर घाट, द्रौपदी घाट, रामघाट, दारागंज घाट आदि घाटाें पर पहुंच गए. इसके अलावा यमुना के प्रमुख घाट बलुआ घाट, गऊघाट, सरस्वती घाट पर भी खासी भीड़ देखी गई. लाेगाें ने गंगा स्नान कर सूर्य को नमस्कार किया। देर रात से हाे रही हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है. इसके बावजूद भक्ताें के उत्साह में काेई कमी नहीं आई है. बारिश के कारण घाटाें पर फिसलन काे राेकने के लिए पुआल के इंतजाम किए गए हैं.
पंडित शिप्रा सचदेव ने बताया कि गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम स्थल को ही त्रिवेणी घाट के नाम से जाना जाता है। धार्मिक महत्व की वजह से यहां साल भर स्नानार्थियों की भीड़ रहती है. पवित्र नदियों का संगम होने के कारण इस घाट से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। दूर-दूर से श्रद्धालु आकर यहां पर आस्था की डुबकी लगाते हैं. इस बार की बसंत पंचमी गुरुवार काे पड़ी है. इस लिहाज से इस बार इसका महत्व और बढ़ गया है.
मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी दान-पुण्य का महापर्व है. आज के दिन किया गया दान-पुण्य हजारों गुणा लाभदायक हाेता है. आज के दिन पीले चीजों का दान करने का विशेष महत्व है. श्रद्धालु सतीश ने बताया कि वह बस्ती जिले ने गंगा स्नान के लिए आए हैं. आज के दिन स्नान का काफी महत्व है.
एसएसपी राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक सुबह 7 बजे तक ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. संगम के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. डीप वाटर बैरिकेडिंग लगाई गई है. इसके अलावा जल पुलिस और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. दूसरी ओर 200 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से चप्पे-चप्पे की निगरानी भी की जा रही है. माघ मेले की सभी 16 इंट्री पॉइंट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. मेला क्षेत्र में बने 16 स्नान घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काे देखते हुए जगह-जगह कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाई गई है.
यह भी पढ़ें : विहिप मार्गदर्शक मंडल बैठक और संत सम्मेलन का होगा आयोजन, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा