प्रयागराज: बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्र की बेटी ने अपने पिता से जान का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. विधायक की बेटी साक्षी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने पिता और भाई से जान का खतरा होने की याचिका में बात कही है. मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई सोमवार को होगी.
मामला पहुंचा हाईकोर्ट
- मामले में उत्तर प्रदेश सरकार, बरेली के डीएम और एसएसपी को भी पार्टी बनाया गया है.
- इलाहबाद कोर्ट में पति-पत्नी को आना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से लड़की और लड़का हाईकोर्ट में पेश नहीं हो सके.
- विधायक के बेटी मामले में न्यायमूर्ति डॉ. वाई के श्रीवास्तव की बेंच ने इस पर सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है.
- 15 जुलाई को लड़की और लड़का कोर्ट में पेश होकर जज के सामने अपना बयान देंगे.
बरेली के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा और दलित युवक अभितेश कुमार से मंदिर में शादी करने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों पति-पत्नी ने जान का खतरा बताकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 5 जुलाई को हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की और 9 जुलाई को कोर्ट ने इस अर्जी को सुनवाई के लिए स्वीकार किया. जिसमें उन्होंने पूरी घटना का विवरण बताकर हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार मांगी है.
विकास राणा,याचिकाकर्ता के वकील