प्रयागराज: जिले के कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती की पार्षद किरण जायसवाल के पुत्र को अगवा करने के प्रयास का मामला सामने आया है. गुरुवार शाम सिविल लाइन हॉटस्पॉट चौराहे के पास वारदात होने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया, जहां बीच चौराहे पर अगवा करने आए बदमाशों ने पार्षद पुत्र संग मारपीट करने के साथ ही चैन भी लूट ली. इस दौरान जब भीड़ इकट्ठा हुईं तो बदमाश पिस्टल लहराते हुए वहां से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी होते ही पार्षद ने कीडगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच की बात कह रही है.
कई लोगों के नाम दर्ज
पार्षद किरण जायसवाल के पुत्र देवांश जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में जिक्र किया है कि गुरुवार की शाम जब जिम के लिए मैं सिविल लाइन जा रहा था, तभी कुछ बाइक सवार लोगों ने हॉटस्पॉट चौराहे पास घेरकर मेरे साथ मारपीट की. इसके बाद मुझे बाइक पर बैठाने की कोशिश भी की गई. पार्षद पुत्र ने बताया कि जब मैं शोर मचाने लगा तो भीड़ को देखकर बाइक सवार लोग पिस्टल लहराते हुए भाग गए. देवांश के मुताबिक वह हमलावरों में एक को पहचानता है, जिसका नाम अब्दुल्ला है. पार्षद की तरफ से अब्दुल्ला और उसके साथियों के खिलाफ कीडगंज थाने में अपहरण करने के आरोप को लेकर तहरीर दी गई है.
खोजबीन में जुटी पुलिस
कीडगंज इंस्पेक्टर रोशनलाल ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पार्षद पुत्र की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.