ETV Bharat / state

अतीक के रिश्तेदार को पुलिस ने रंगदारी के आरोप में किया गिरफ्तार, परिवार ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

अशरफ की पत्नी जैनब की बहन के परिवार ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को रंगदारी के झूठे के केस में फंसा कर जेल भेज दिया है. इसी के साथ उन्होंने सीएम योगी से न्याय करने की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 9:56 PM IST

अशरफ की पत्नी जैनब की बहन ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद जहां अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने मीडिया के सामने आकर पुलिस और यूपी एसटीएफ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अब उसी तरह से अशरफ की पत्नी जैनब की बहन और उसकी बेटियों ने प्रयागराज पुलिस पर प्रताड़ित करने और परिवार के लोगों को गलत केस में फंसाने का आरोप लगाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है.


वायरल वीडियो प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके के हटवा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ मुस्लिम महिलाएं दिख रही हैं. जो खेत के पास खड़ी होकर स्थानीय मीडिया बालों से बातचीत करते हुए पुलिस पर आरोप लगा रही है. वीडियो में सबसे पहले एक महिला जो खुद को जैनब की बहन बता रही है. वह कहती हैं कि स्थानीय पुलिस उनके बेटे अल्तमस को तीन दिन पहले उठा कर ले गई थी और अब उस पर रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया है. जबकि उनके बेटे का कोई कसूर नहीं है और न ही पहले से उस पर कोई मुकदमा दर्ज था.

इसके बाद बुर्का पहने हुए एक युवती बोलती जो जैनब को अपनी खाला (मौसी) बताती है. वह कहती है कि कुछ दिन पहले पुलिस वाले घर आए थे. जो अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब खाला और साले सद्दाम (मामू) के बारे में पूछ रहे थे. जब परिजनों ने कहा कि वह नहीं जानते ये दोनों कहा है. उनका किसी से कोई संपर्क नहीं है. इसके बाद पुलिस घर के बेटे अल्तमस उठाकर ले गई. युवती आगे कहती है कि परिजन तीन दिन तक थाने के चक्कर लगाते रहे कि बताओ हमारा बेटा कहां है और उसे क्यों गिरफ्तार किया है.

लेकिन, पुलिस वालों ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद हमने चीफ जस्टिस को ई-मेल किया. तब 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अल्तमस पर 30 लाख की रंगदारी मांगने का झूठा केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. युवती ने आगे कहा कि हमारे परिवार का कोई कसूर नहीं है. जैनब खाला और सद्दाम मामू पर भी गलत आरोप लगाए जा रहे है. उन्होंने किसी को मारने की कोई साजिश नहीं रची है. कहा कि जब से अशरफ खालू जेल गए थे, तब से खाला की एक बार ही उनसे मुलाकात हुई थी. लेकिन पुलिस ने उनपर हत्या करने की साजिश का आरोप लगा दिया है.

गौरलतब है, 11 अगस्त को करेली थाने की पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली और अल्तमस समेत 5 लोगों के खिलाफ 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. करेली के रहने वाले मोहम्मद अफजल ने अतीक अहमद के बेटे अली के साथ ही अल्तमस और तीन अन्य गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने, धमकाने और मारपीट करने समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने अल्तमस की तलाश में दबिश देकर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस की इसी कार्रवाई के विरोध में अल्तमस की मां और बहन ने स्थानीय मीडिया को बुलाकर परिवार को प्रताड़ित करने और बेटे के झूठे केस में जेल भेजने का आरोप लगाया है.

महिलाओं ने बताया जैनब कर रही हैं इद्दत: वहीं, मौके पर मौजूद खुद को जैनब की बहन बताने वाली महिलाओं ने बताया कि जैनब वकील विजय मिश्रा से मिलने लखनऊ नहीं गई थी. क्योंकि जैनब इस वक्त इद्दत कर रही हैं. इस दौरान वो किसी गैर मर्द में नहीं मिल सकती है. वहीं, आपको बता दें कि जैनब को पुलिस मार्च महीने से तलाश रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि जब जैनब की बहन और उसकी बेटी को जैनब के बारे में कैसे पता है. उनके पास जैनब से जुड़ी इतनी जानकारी कैसे है. पुलिस को यह जानकारी क्यो नहीं मिल पा रही है. हालांकि, जब पुलिस ने वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था. तब यह बताया गया था कि वकील के साथ बुर्कानशीं महिलाएं थी. लेकिन, जो पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गई थी. पुलिस की तरफ से वहां पर जैनब के मौजूद होने की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर कसेगा शिकंजा, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें: 5 लाख की इनामी शाइस्ता परवीन और जैनब होंगी पुलिस की गिरफ्त में, वकील विजय मिश्रा से मिले अहम सुराग

अशरफ की पत्नी जैनब की बहन ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद जहां अशरफ की पत्नी जैनब और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने मीडिया के सामने आकर पुलिस और यूपी एसटीएफ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अब उसी तरह से अशरफ की पत्नी जैनब की बहन और उसकी बेटियों ने प्रयागराज पुलिस पर प्रताड़ित करने और परिवार के लोगों को गलत केस में फंसाने का आरोप लगाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है.


वायरल वीडियो प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके के हटवा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ मुस्लिम महिलाएं दिख रही हैं. जो खेत के पास खड़ी होकर स्थानीय मीडिया बालों से बातचीत करते हुए पुलिस पर आरोप लगा रही है. वीडियो में सबसे पहले एक महिला जो खुद को जैनब की बहन बता रही है. वह कहती हैं कि स्थानीय पुलिस उनके बेटे अल्तमस को तीन दिन पहले उठा कर ले गई थी और अब उस पर रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया है. जबकि उनके बेटे का कोई कसूर नहीं है और न ही पहले से उस पर कोई मुकदमा दर्ज था.

इसके बाद बुर्का पहने हुए एक युवती बोलती जो जैनब को अपनी खाला (मौसी) बताती है. वह कहती है कि कुछ दिन पहले पुलिस वाले घर आए थे. जो अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब खाला और साले सद्दाम (मामू) के बारे में पूछ रहे थे. जब परिजनों ने कहा कि वह नहीं जानते ये दोनों कहा है. उनका किसी से कोई संपर्क नहीं है. इसके बाद पुलिस घर के बेटे अल्तमस उठाकर ले गई. युवती आगे कहती है कि परिजन तीन दिन तक थाने के चक्कर लगाते रहे कि बताओ हमारा बेटा कहां है और उसे क्यों गिरफ्तार किया है.

लेकिन, पुलिस वालों ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद हमने चीफ जस्टिस को ई-मेल किया. तब 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने अल्तमस पर 30 लाख की रंगदारी मांगने का झूठा केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. युवती ने आगे कहा कि हमारे परिवार का कोई कसूर नहीं है. जैनब खाला और सद्दाम मामू पर भी गलत आरोप लगाए जा रहे है. उन्होंने किसी को मारने की कोई साजिश नहीं रची है. कहा कि जब से अशरफ खालू जेल गए थे, तब से खाला की एक बार ही उनसे मुलाकात हुई थी. लेकिन पुलिस ने उनपर हत्या करने की साजिश का आरोप लगा दिया है.

गौरलतब है, 11 अगस्त को करेली थाने की पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली और अल्तमस समेत 5 लोगों के खिलाफ 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. करेली के रहने वाले मोहम्मद अफजल ने अतीक अहमद के बेटे अली के साथ ही अल्तमस और तीन अन्य गुर्गों के खिलाफ रंगदारी मांगने, धमकाने और मारपीट करने समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने अल्तमस की तलाश में दबिश देकर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस की इसी कार्रवाई के विरोध में अल्तमस की मां और बहन ने स्थानीय मीडिया को बुलाकर परिवार को प्रताड़ित करने और बेटे के झूठे केस में जेल भेजने का आरोप लगाया है.

महिलाओं ने बताया जैनब कर रही हैं इद्दत: वहीं, मौके पर मौजूद खुद को जैनब की बहन बताने वाली महिलाओं ने बताया कि जैनब वकील विजय मिश्रा से मिलने लखनऊ नहीं गई थी. क्योंकि जैनब इस वक्त इद्दत कर रही हैं. इस दौरान वो किसी गैर मर्द में नहीं मिल सकती है. वहीं, आपको बता दें कि जैनब को पुलिस मार्च महीने से तलाश रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि जब जैनब की बहन और उसकी बेटी को जैनब के बारे में कैसे पता है. उनके पास जैनब से जुड़ी इतनी जानकारी कैसे है. पुलिस को यह जानकारी क्यो नहीं मिल पा रही है. हालांकि, जब पुलिस ने वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था. तब यह बताया गया था कि वकील के साथ बुर्कानशीं महिलाएं थी. लेकिन, जो पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गई थी. पुलिस की तरफ से वहां पर जैनब के मौजूद होने की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर कसेगा शिकंजा, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें: 5 लाख की इनामी शाइस्ता परवीन और जैनब होंगी पुलिस की गिरफ्त में, वकील विजय मिश्रा से मिले अहम सुराग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.