कौशांबी : एक स्लीपर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क के किनारे खड़े टेंपो पर पलट गई. हादसा शनिवार की देर रात हुआ. हादसे में एक बस यात्री की मौत हो गई. जबकि टेंपो सवार महिला के अलावा 15 बस यात्री भी घायल हो गए. इनमें से 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शनिवार देर रात सवारियों से भरी स्लीपर बस वाराणसी से आंध्र प्रदेश के लोगों को लेकर दिल्ली जा रही थी. इस दौरान संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद सड़क के किनारे खड़े एक टेंपो पर पलट गई. टेंपो में 4 लोग सवार थे.
हादसे के बाद आसपास के घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए. हाईवे के प्रयागराज-कानपुर लेन पर आवागमन ठप हो गया. बस के यात्रियों में भी चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया. कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई.
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने टेंपो और बस के सवार यात्रियों को बाहर निकाला. सीओ के अनुसार बस में सवार आंध्र प्रदेश के शिषद राय (66) की मौत हो गई. जबकि टेंपो सवार महिला समेत बस के 15 यात्री भी घायल हो गए. महिला की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वहीं, कुछ अन्य का पीएचसी मूरतगंज में उपचार हो रहा है. डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़े : कौशांबी विकास भवन में लगी भीषण आग, अग्निशमन उपकरण नहीं कर रहे थे काम
यह भी पढ़े : उपचुनाव में सपा को 50 फीसदी नकुसान; सिर्फ दो सीटों पर दौड़ी साइकिल, जानिए क्या रही हार की वजह?