प्रयागराज/लखनऊ : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की संगम नगरी के बाद अब दूसरे शहरों में काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क करने का सिलसिला शुरू होने वाला है. इसी के तहत अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की लखनऊ स्थित एक आलीशान मकान की जानकारी पुलिस को मिली है. जिसके बाद अब पुलिस ने अतीक की पत्नी के नाम वाली प्रॉपर्टी को कुर्क करने की तैयारी कर ली है. लखनऊ सीतापुर रोड पर लगभग पांच करोड़ का आलीशान मकान बना हुआ है. जिसे पुलिस कुर्क करने के लिए आगे की कार्यवाई करने में जुट गई है.
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की लखनऊ स्थित पांच करोड़ रुपए के आलीशान मकान की जानकारी प्रयागराज पुलिस को मिली थी. अतीक अहमद की प्रयागराज की कई संपत्तियों को पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर चुकी है. गैंगस्टर एक्ट के तहत ही पुलिस अतीक और उसके परिवार द्वारा अवैध कमाई के जरिए जिले के बाहर एकत्रित की गई संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई थी. लखनऊ सीतापुर रोड पर स्थित इस मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने के लिए धूमनगंज पुलिस ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. पुलिस को अतीक के इस मकान की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस की एक टीम लखनऊ तक गई थी. जिसके बाद लखनऊ की राजस्व टीम की मदद से जांच पड़ताल के बाद दस्तावेजों से पता चला कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर वो मकान है.
यह भी पढ़ें : LDA पर एक्शन, आवास विकास की कॉलोनियों के अवैध निर्माण को देखने वाला कोई नहीं
साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मकान को कुर्क करने के लिए रिपोर्ट भेज दी है. प्रशासन की तरफ से अनुमति मिलने के बाद पुलिस की टीम लखनऊ जाकर शाइस्ता परवीन के नाम वाली उस प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव पर अखिलेश यादव हुए मेहरबान, विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी