प्रयागराजः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की निशानदेही पर प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को असलहे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा बरामद किए गए असलहे विदेशी और कारतूस पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो विदेशी पिस्टल के साथ ही 58 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा बरामद किए गए कारतूस पाकिस्तान के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड बताए जा रहे हैं.
प्रयागराज पुलिस की टीम ने अतीक अहमद और अशरफ को लेकर रात में धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव इलाके की तरफ लेकर गई, जहां पर जंगली इलाके में अतीक द्वारा छिपाकर रखवाए गए दो विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टल और 58 कारतूस बरामद किए हैं. बरामद पिस्टल में से एक यूएसए मेड बताई जा रही है, जबकि दूसरी पिस्टल यूके की बताई जा रही है. इसके अलावा बरामद 58 कारतूस में से आधा दर्जन कारतूस पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड बताई गई है.
पुलिस के द्वारा बरामद किए गए इन असलहों कारतूस का विदेशी और पाकिस्तानी होने से पुलिस साबित कर सकती है कि माफिया अतीक अहमद विदेशी असलहों को पाकिस्तान से मंगवाता रहा है. फिलहाल पुलिस की टीम ने बरामद असलहों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब है की माफिया बंधुओं को प्रयागराज की धूमनगंज थाने की पुलिस रात करीब आठ बजे थाने से लेकर कौशांबी रोड की तरफ गई और विदेशी असलहे और कारतूस बरामद करने के बाद माफिया ब्रदर्स को वापस लेकर थाने पहुंच गई.