प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराएगा. इस परीक्षा में छात्र घर बैठे ही परीक्षा दे सकेंगे. इस बारे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है. इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर में उन्हीं विषयों की ऑनलाइन परीक्षा होगी जो परीक्षाएं लॉककडाउन के कारण स्थगित हुई थी. ऑनलाइन होने वाली यह परिक्षाएं 2019-20 शिक्षण सत्र के अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की ही होगीं. स्नातक के अन्य छात्रों को परीक्षाओं के बिना ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा.
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 2019-20 शिक्षण सत्र के अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया .
- 2019-20 शिक्षण सत्र के अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्र ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर घर से परीक्षा दे सकेंगे.
- ऑनलाइन परीक्षा 14 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर 2020 तक चलेगी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रामेंद्र सिंह ने आयोजित होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के विषय में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन देकर अंतिम वर्ष वह अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी. इसके अलावा परीक्षाओं को ऑनलाइन कराए जाने का भी प्रस्ताव छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया था. छात्रों की समस्या और यूजीसी के दिशा-निर्देश पर विश्वविद्यालय की परीक्षा को ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है.
परीक्षा नियंत्रक रामेंद्र सिंह ने आगे बताया कि इससे छात्र कहीं भी रह कर निर्धारित समय में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर इस परीक्षा को दे सकेंगे. इसके लिए परीक्षा के दिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पेपर अपलोड किए जाएंगे. छात्रों को ऑनलाइन पेपर खोलना होगा और इसके बाद कॉपी पर किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे. प्रश्न पत्र पूरा होने के बाद छात्रों को लिखी हुई कॉपी को स्कैन करके निर्धारित समय के अंदर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. जो भी छात्र इस ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं या निर्धारित समय में अपनी कॉपी को अपलोड नहीं कर पाएंगे, ऐसे छात्रों को अगले माह होने वाली रुचि परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर की नौ दिन की परीक्षाएं पहले ही ली जा चुकी हैं. जिन विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी, उन्हीं विषयों की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
ऑनलाइन परीक्षा 14 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर 2020 तक चलेगी. ऑनलाइन परीक्षा को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
-रामेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक