ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी को बाहर का खाना देने के मामले में सरकार से मांगा जवाब - prayagraj hindi news

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में बाहर का खाना देने के मामले में तीन दिन में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने सरकार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.

etv bharat
मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:56 PM IST

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में बाहर का खाना देने के मामले में तीन दिन में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने सरकार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. मुख्तार अंसारी को जेल में बाहर का खाना देने के खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की ओर से याचिका की पोषणीयता पर सवाल उठाए गए. कहा गया कि मुख्तार को जेल में बाहर का खाना जेल मैनुअल के तहत दिया जा रहा है, इसलिए सरकार की याचिका पोषणीय ही नहीं है. सरकारी वकील ने कहा कि याचिका पोषणीय है, इसीलिए दाखिल की गई. कोर्ट ने इस सरकार से जवाब मांगा है. गाजीपुर की कोर्ट ने मुख्तार को जेल में बाहर का खाना उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है. इसी आदेश के खिलाफ सरकार ने याचिका दाखिल की है.

पढ़ेंः गाय के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, CCTV में कैद हुई थी करतूत

मुख्तार अंसारी ने जिला न्यायालय में खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बाहर का खाना देने की इजाजत मांगी थी. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से अपनी उम्र और खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जेल में अतिरिक्त सुविधा की मांग की थी. इसके बाद गाजीपुर जिला न्यायालय ने मुख्तार अंसारी को बाहर का खाना देने की इजाजत दे दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में बाहर का खाना देने के मामले में तीन दिन में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने सरकार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. मुख्तार अंसारी को जेल में बाहर का खाना देने के खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की ओर से याचिका की पोषणीयता पर सवाल उठाए गए. कहा गया कि मुख्तार को जेल में बाहर का खाना जेल मैनुअल के तहत दिया जा रहा है, इसलिए सरकार की याचिका पोषणीय ही नहीं है. सरकारी वकील ने कहा कि याचिका पोषणीय है, इसीलिए दाखिल की गई. कोर्ट ने इस सरकार से जवाब मांगा है. गाजीपुर की कोर्ट ने मुख्तार को जेल में बाहर का खाना उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है. इसी आदेश के खिलाफ सरकार ने याचिका दाखिल की है.

पढ़ेंः गाय के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, CCTV में कैद हुई थी करतूत

मुख्तार अंसारी ने जिला न्यायालय में खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बाहर का खाना देने की इजाजत मांगी थी. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से अपनी उम्र और खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जेल में अतिरिक्त सुविधा की मांग की थी. इसके बाद गाजीपुर जिला न्यायालय ने मुख्तार अंसारी को बाहर का खाना देने की इजाजत दे दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.