प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिकारियों की प्रोन्नति सूची जारी की है. इसमें उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग के दस और न्यायपीठ सचिव संवर्ग के दो अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम की अधिसूचना के अनुसार, उच्च न्यायालय सेवा संवर्ग के अंबिका प्रसाद पाल को उप निबंधक के पद से संयुक्त निबंधक के पद पर, विजय बहादुर यादव, राजेश कुमार पाल, जय किशन सोनी को सहायक निबंधक के पद से उप निबंधक के पद पर, पंकज मिश्र (लखनऊ), विनय कुमार सिंह, श्याम चंद्र को अनुभाग अधिकारी के पद से सहायक निबंधक के पद पर, सुनील कुमार राय, देवेन्द्र त्रिपाठी, सुधांशु मिश्र (लखनऊ) को समीक्षा अधिकारी के पद से अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है.
एक अन्य अधिसूचना के अनुसार, अनूप कुमार सचान को सहायक निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी दो के पद से उप निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी तीन के पद पर और अविष्कार श्रीवास्तव को न्यायपीठ सचिव श्रेणी एक के पद से सहायक निबंधक सह न्यायपीठ सचिव श्रेणी दो के पद पर पदोन्नत किया गया है.
उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल ने पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर, न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, संघ के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति बाल कृष्ण नारायण, संघ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुनीत कुमार, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ का आभार व्यक्त किया है.