ETV Bharat / state

Allahabad High Court : फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज - air travel with fake Aadhaar card

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में भी जमानत याचिका खारिज दी है.

etv bharat
इरफान सोलंकी
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 8:09 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी आधार कार्ड पर हवाई सफर करने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने इरफान सोलंकी के वकील और अपर शासकीय अधिवक्ता देवेश नाथ त्रिपाठी को सुनकर दिया है.

कानपुर के ग्वाल टोली थाने में फर्जी आधार कार्ड बनवाने और उसके आधार पर हवाई सफर करने के आरोप में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं. इस मुकदमे में महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप है कि एक अन्य अपराधिक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अशरफ के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसके आधार पर हवाई यात्रा की एवं होटल में ठहरे भी. जमानत के समर्थन में कहा गया कि याची को इस मामले में राजनीतिक रंजिश के कारण झूठा फंसाया गया है. यह भी कहा गया है मुकदमे में याची पर जो आरोप है उसमें अधिकतम तीन वर्ष कारावास की सजा है.

अपर शासकीय अधिवक्ता देवेश नाथ त्रिपाठी ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याची पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने और हवाई यात्रा करने का आरोप है. याची ने राष्ट्रीय स्तर के पहचान पत्र पर ऐसा करके राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी धोखा देने का अपराध किया है. याची की दर्जनों सीसीटीवी फुटेज से आरोप की पुष्टि भी होती है. इसके अलावा याची का 16 मुकदमों का अपराधिक इतिहास भी है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपराध को गंभीर मानते हुए जमानत पर रिहाई का निर्देश देने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंः सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों की करोड़ों की सम्पति जब्त

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी आधार कार्ड पर हवाई सफर करने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने इरफान सोलंकी के वकील और अपर शासकीय अधिवक्ता देवेश नाथ त्रिपाठी को सुनकर दिया है.

कानपुर के ग्वाल टोली थाने में फर्जी आधार कार्ड बनवाने और उसके आधार पर हवाई सफर करने के आरोप में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं. इस मुकदमे में महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप है कि एक अन्य अपराधिक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अशरफ के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसके आधार पर हवाई यात्रा की एवं होटल में ठहरे भी. जमानत के समर्थन में कहा गया कि याची को इस मामले में राजनीतिक रंजिश के कारण झूठा फंसाया गया है. यह भी कहा गया है मुकदमे में याची पर जो आरोप है उसमें अधिकतम तीन वर्ष कारावास की सजा है.

अपर शासकीय अधिवक्ता देवेश नाथ त्रिपाठी ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि याची पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने और हवाई यात्रा करने का आरोप है. याची ने राष्ट्रीय स्तर के पहचान पत्र पर ऐसा करके राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी धोखा देने का अपराध किया है. याची की दर्जनों सीसीटीवी फुटेज से आरोप की पुष्टि भी होती है. इसके अलावा याची का 16 मुकदमों का अपराधिक इतिहास भी है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपराध को गंभीर मानते हुए जमानत पर रिहाई का निर्देश देने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंः सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों की करोड़ों की सम्पति जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.