प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों और न्यायाधिकरणों के कामकाज पर संशोधित दिशा निर्देश जारी किया है. मंगलवार से जिला अदालतें पूरी क्षमता से काम करेंगी.
इस संशोधित निर्देश के अनुसार मंगलवार 8 फरवरी से जिला न्यायालयों के पूरी तरह से कामकाज की अनुमति दी गई है. अब मंगलवार से जिला न्यायालयों में सारे स्टॉफ का उपयोग किया जाएगा. इसके विपरीत पहले की गाइडलाइंस वापस ले ली गई है.
इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एसएसपी बदायूं से मांगा दो दिन में व्यक्तिगत हलफनामा