ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे ने कोर्ट में किया सरेंडर - Naini Central Jail

पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. अली अहमद रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था.

etv bharat
अली अहमद
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 6:43 PM IST

प्रयागराजः पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने शनिवार को जिला न्यायालय की न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ शालिनी विधेय की कोर्ट में अली ने सरेंडर किया. इसके बाद उसकी जमानत अपील को खारिज करते हुए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. अली अहमद दिसम्बर 2021 में मुदकमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. इसके बाद से अली अहमद को जिला पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी तलाश रही थी. लेकिन माफिया के छोटे बेटे ने यूपी पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

सात महीने बाद किया सरेंडर
अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के ऊपर करेली थाने में 31 दिसम्बर 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया था. अली के ऊपर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने, धमकाने के साथ ही मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद पुलिस ने उसके और उसके कई साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था. इस घटना में अतीक अहमद के छोटे बेटे के दो साथी मौके पर पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया था.

वहीं, अली पर यह भी आरोप लगा था कि उसने जेल में बंद अतीक अहमद से मोबाइल पर बात करके जमीन को उसके नाम करने के लिए धमकाया भी था. साथ ही अतीक अहमद के नाम पर अली ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप है. पुलिस ने इसी मामले में अतीक अहमद और उसके बेटे अली समेत 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

पढ़ेंः अतीक अहमद के बेटे अली को प्रयागराज के एसएसपी ने दी ये चेतावनी

इसके बाद से पुलिस अली की तलाश में जुटी हुई थी. एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें यूपी के साथ ही दूसरे प्रदेशों में उसे तलाश रही थी. कोई भी पुलिस टीम अली का पता नहीं लगा सकी और उसने अपनी मर्जी से शनिवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया. इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी विधेय के सामने अली के वकीलों ने जमानत अर्जी पेश की. जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए अली को न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने शनिवार को जिला न्यायालय की न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ शालिनी विधेय की कोर्ट में अली ने सरेंडर किया. इसके बाद उसकी जमानत अपील को खारिज करते हुए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. अली अहमद दिसम्बर 2021 में मुदकमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. इसके बाद से अली अहमद को जिला पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी तलाश रही थी. लेकिन माफिया के छोटे बेटे ने यूपी पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

सात महीने बाद किया सरेंडर
अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के ऊपर करेली थाने में 31 दिसम्बर 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया था. अली के ऊपर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने, धमकाने के साथ ही मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद पुलिस ने उसके और उसके कई साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था. इस घटना में अतीक अहमद के छोटे बेटे के दो साथी मौके पर पकड़े गए थे, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया था.

वहीं, अली पर यह भी आरोप लगा था कि उसने जेल में बंद अतीक अहमद से मोबाइल पर बात करके जमीन को उसके नाम करने के लिए धमकाया भी था. साथ ही अतीक अहमद के नाम पर अली ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप है. पुलिस ने इसी मामले में अतीक अहमद और उसके बेटे अली समेत 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

पढ़ेंः अतीक अहमद के बेटे अली को प्रयागराज के एसएसपी ने दी ये चेतावनी

इसके बाद से पुलिस अली की तलाश में जुटी हुई थी. एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें यूपी के साथ ही दूसरे प्रदेशों में उसे तलाश रही थी. कोई भी पुलिस टीम अली का पता नहीं लगा सकी और उसने अपनी मर्जी से शनिवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया. इसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी विधेय के सामने अली के वकीलों ने जमानत अर्जी पेश की. जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए अली को न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 30, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.